हर शेयर पर 18 का फायदा, 11वी बार डिविडेंड देगी यह कंपनी, निवेशकों की चांदी  

Dividend Stock : यदि आपने हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़ी हुई उस कंपनी में निवेश किया है जिसके बारे में हम बताने जा रहे है तो आपके लिए यह एक खुशी की खबर होने वाली है क्योंकि हेल्थकेयर इंडस्ट्री से संबंध रखने वाली थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज (Thyrocare Technologies Ltd) नामक स्मॉल कैप कंपनी ने अपने निवेशकों को वित्तीय वर्ष 2022–2023 के लिए अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। वर्तमान समय में यह शेयर 447 रुपए के आसपास ट्रेड हो रहा है।

तारीख 7 अप्रैल 2023 को हुई कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है की 10 प्रति इक्विटी शेयर पर 18 रुपए का अंतरिम डिविडेंड निवेशकों को दिया जाएगा। इसके साथ स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई सूचना के आधार पर अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए 20 अप्रैल 2023 को यानी की गुरुवार के दिन को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की यह कंपनी 2016 से अभी तक 10 बार पहले ही डिविडेंड बांट चुकी है।

Stock market

वही पिछले 5 दिनों की बात की जाए तो इस स्टॉक में 5 फीसदी तक की तेजी देखने की मिली है। साथ ही बीते 1 साल में इस कंपनी के शेयरों में करीबन 50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ YTD के अनुसार देखा जाए तो शेयरों में 26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। लगभग 2365 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 904.30 रुपए रहा है जबकि 52 वीक लो प्राइस 415.40 रुपए रहा है। 



अतः यदि आप भी इस शेयर में निवेश करने के विचार बना रहे हो तो एक बार जरूर कंपनी के फंडामेंटल के बारे में अच्छे से रिसर्च करें फिर जाके निवेश की योजना बनाए।

WhatsApp Group यहां क्लिक करें

Disclaimer : शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

1 thought on “हर शेयर पर 18 का फायदा, 11वी बार डिविडेंड देगी यह कंपनी, निवेशकों की चांदी  ”

Leave a Comment