पिछले 10 सालों में तानला प्लेटफार्म ने अपने निवेशकों को 19558 फीसदी से अधिक का जोरदार रिटर्न दिया है। इस समय अंतराल में इस स्टॉक की कीमत 3.45 रुपए से 678.20 तक जा पहुंची है। वही इस स्टॉक ने बीते 5 सालों में 1700 फीसदी का रिटर्न दिया है। लेकिन आज के समय में यह स्टॉक अपने 52 वीक हाई प्राइस से 55 फीसदी नीचे गिर चुका है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइस 1509.05 रुपए है।

ब्रोकरेज की राय
मार्च तिमाही नतीजों के बाद एचडीएफसी सिक्योरिटीज का यह मानना है की इस कंपनी के स्टॉक्स आने वाले समय में और ऊपर जा सकते है। अतः इसको ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज द्वारा इस स्टॉक को 1050 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है तथा इसे Buy Rating भी दी गई है। अर्थात यह टारगेट प्राइस इस स्टॉक के वर्तमान प्राइस से 56 फीसदी अधिक है।
कंपनी की जानकारी
A2P SMSC को विकसित करने और तैनात करने वाली सन 1992 में स्थापित यह भारत की पहली कंपनी थी। वर्तमान में विश्व के सबसे CPaaS प्लेयर में से एक रूप में सालाना दर पर यह 800 बिलियन से अधिक इंटरेक्शन को प्रोसेस करने का कार्य करता है। Tanla Platforms का Ltd का मुख्यालय हैदराबाद में स्थित है। यह कंपनी NSE और BSE दोनों में सूचीबद्ध है।
- ARC Finance Share Price Target
- Paras Defence Share Price Target
- Orient Green Power Share Price Target
- Zomato Share Price Target
Disclaimer :– शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।