इस ब्रोकरेज हाउस से सुझाए 5 शेयर, खरीदने पर मिल सकता है 90% तक रिटर्न

Stocks to Buy: यदि आपको ऐसे स्टॉक्स की तलाश है जिनमे निवेश करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सको तो आज हम आपको ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities द्वारा सुझाए हुए 5 ऐसे क्वालिटी स्टॉक्स के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिनको यदि आप खरीदकर अपने पोर्टफोलियो में शामिल करते हो तो आगे आने वाले समय में 90% तक रिटर्न प्राप्त कर सकते हो। आइए इनके बारे में जानते है।

  • Shyam Metalics के स्‍टॉक को ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities द्वारा खरीदारी की सलाह दी गई है। वही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 570 रुपये का दिया गया है। तारीख 10 मई 2023 को शेयर का भाव 300 रुपये रहा था। अतः इस प्रकार निवेशकों को आगे प्रति शेयर 270 रुपये या करीब 90 फीसदी का रिटर्न प्राप्त हो सकता है।
  • Mahanagar Gas के स्‍टॉक को भी ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदने की सलाह दी है। इसका प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1290 रुपये का दिया गया है। तारीख 10 मई 2023 को शेयर का प्राइस मार्केट में 1096 रुपये रहा था। इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 194 रुपये या करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
  • MATRIMONY.COM के शेयरों को भी ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदने का सुझाव दिया। है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 700 रुपये रखा गया है। 10 मई 2023 को यह शेयर 582 रुपये पर बंद हुआ था। इस प्रकार से निवेशकों को आगे प्रति शेयर 118 रुपये या करीब 20 फीसदी का फायदा हो सकता है।
  • Nazara Technologies के स्‍टॉक को पॉजिटिव रिव्यू देते हुए ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 700 रुपये का रखा गया है। 10 मई 2023 को यह शेयर 567 रुपये पर बंद हुआ था। निवेशकों को आगे प्रति शेयर 153 रुपये या करीब 23 फीसदी का रिटर्न मिलने की संभावना है।
  • Pidilite Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म भी ICICI Securities ने Buy Rating की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2650 रुपये का रखा गया है। तारीख 10 मई 2023 को शेयर का भाव 2510 रुपये रहा था। प्रति शेयर 140 रुपये या करीब 5 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों को इस स्टॉक से मिल सकता है।


Disclaimer :– Moneymaker.co.in ब्लॉग के माध्यम से हम आपको शेयर बाजार से जुड़ी जानकारियां रोजाना उपलब्ध करवाते हैं। हमारा उद्देश्य आपको शेयर बाजार से जोड़ना है। लेकिन हमारे द्वारा दी गई जानकारियों को किसी भी प्रकार से निवेश के लिए वित्तीय सलाह न समझे। स्टॉक मार्केट या अन्य जगहों पर निवेश करने के लिए किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment