Multibagger Shares : लगभग 1732 करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली वर्धमान स्पेशल स्टील्स कंपनी (Vardhman Special Steels) के बारे में हम बात कर रहे हैं जो की स्टील और आयरन उत्पाद बनाने का कारोबार करती है। मंगलवार की शाम को लगभग 2.04 फीसदी उछाल के साथ यह शेयर 422.05 भाव पर जा पहुंचे है। इसके साथ 12 अप्रैल को कंपनी में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग भी आयोजित होने वाली है।

कंपनी की तरफ से स्टॉक मार्केट को भेजी गई सूचना से यह जानने को मिला है की कंपनी द्वारा 12 अप्रैल की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने के विषय में अहम फैसले लिए जायेंगे। इस सूचना के बाद से ही निवेशकों का रुझान इस शेयर की तरफ काफी ज्यादा बढ़ गया है। वही इसके साथ बीते 3 सालों में अपने निवेशकों को इस शेयर ने करीबन 947 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
लगभग 3 साल पहले वर्धमान स्पेशल स्टील्स के शेयर मार्केट में 40.9 रुपए पर ट्रेड हो रहे थे जो की आज 422 तक आ गया है। आज करोबार के अंत में यह स्टॉक 422 की कीमत के साथ बंद मार्केट हुआ है। वैसे भी इस साल की शुरुआत से अभी तक इस स्टॉक ने 37.16 फीसदी तक का उछाल देखा जा चुका है। वही पिछले 1 सालों के अंदर यह शेयर 62.58 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को अभी तक दे चुकी है।
अतः यदि आपका भी विचार बन रहा है की इस स्टॉक में निवेश किया जा सकता है तो एक बार जरूर खुद कंपनी और इसके व्यवसाय के बारे में अच्छे से रिसर्च करें तत्पश्चात निर्णय लीजिए।
Disclaimer : शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।