Expert के अनुसार 2 रूपए वाले इस शेयर का भाव जायेगा 2985 के पार

Multibagger Stock : यदि Stock Market में लंबे समय के लिए निवेश किया जाता है तो निवेशकों को मुनाफा जरूर होता है। पर आज हम आपको जिस शेयर के बारे में जानकारी देने जा रहे है उसने अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का कारनामा किया है। यहां बात कर रहे है हम एसआरएफ लिमिटेड (SRF Limited) कम्पनी के स्टॉक्स के बारे में। 

इसके शेयरों ने अपने निवेशकों को 24 सालों में लगभग 114,705 फीसदी से अधिक का बेहतरीन रिटर्न दिया है। वर्तमान समय में इस शेयर की कीमत मार्केट में 2365 रुपए तक जा पहुंची है। Stock Market Experts के अनुसार इस शेयर को खरीदने की सलाह भी दी जा रही है।

2985 के ऊपर जायेगा भाव

SRF Limited

ब्रोकरेज हाउस JM Financial ने इस शेयर को 2985 रुपए का टारगेट दिया है तथा Buy रेटिंग भी दी हुई है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1970 में हुई थी तथा यह कंपनी कई सारे सेक्टर में कार्य करती है। लगभग 70223.04 करोड़ रुपए के साथ यह एक लार्ज कैप कंपनी है। आपको बताना चाहेंगे की तारीख 31 दिसंबर 2022 के अनुसार इस कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 50.53 फीसदी थी जो काफी अच्छी बात है। 

2 रुपए के बना दिए 11 करोड़ रुपए

यदि SRF Limited के Share Price History की तरफ नजर डाली जाए तो वर्ष 1999 में इस Stock की कीमत मात्र 2 रुपए थी। अर्थात तब से लेकर आज तक सी स्टॉक ने अपने निवेशकों को 114,705.83 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। इस गणना के तहत आज से 24 वर्ष पूर्व किसी निवेशक ने SRF Limited में 1 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट किया होता तो आज वह 1 लाख 11 करोड़ में बदल चुके होते। 



अतः यदि आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हो तो एक बार जरूर स्वयं आप कंपनी के फंडामेंटल के बारे में अच्छे से रिसर्च करें उसके बाद निर्णय लीजिए।

Disclaimer : शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि हम यहां जो कुछ भी लिखते हैं वह सटीक है। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

1 thought on “Expert के अनुसार 2 रूपए वाले इस शेयर का भाव जायेगा 2985 के पार”

Leave a Comment