Adani Shares : मंगलवार को अडानी के इन 6 शेयरों में लगा लोअर सर्किट 

Adani Shares : मंगलवार यानी की 28 मार्च को स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध अडानी ग्रुप की 10 कंपनियों के शेयर तगड़ी गिरावट के साथ बंद हुए है। इन 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों के 6 शेयर में लोअर सर्किट भी लग चुका है। इसके साथ अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 7% तक गिरकर बंद हुए है। वही ACC के शेयर भी गिरकर 1604 की कीमत पर आकर रुक गए है। पिछले एक साल में ACC का यह नया लो प्राइस है।

Adani Shares : इसके साथ अडानी पोर्ट्स के शेयरों में भी 5% से ज्यादा की गिरावट नजर आई है। अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडानी पावर (Adani Power), अडानी टोटल गैस (Adanj Total Gas), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और एनडीटीवी (NDTV) आदि अडानी ग्रुप के प्रमुख स्टॉक्स है जिनमे मंगलवार को लोअर सर्किट लगा है।

  • अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर BSE पर करोबार के अंत में 7.08 फीसदी गिरकर 1601.25 रुपए के भाव के साथ बंद हुआ है। जबकि ACC के शेयर 4.44 फीसदी गिरकर 1610 रुपए पर आ रुके है।
  • बीएसई पर अडानी पोर्ट्स के शेयर 596.95 की कीमत के साथ बंद हुए है जबकि गिरावट की दर 5.11 फीसदी रही है। वही 2.80% की गिरावट अंबुजा सीमेंट में भी आई है और शेयर 359.40 रुपए के भाव के साथ बंद हुए है।


आपको बताना चाहेंगे की अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का यह सिलसिला 2023 जनवरी महीने के आखिरी सप्ताह से शुरू हुआ है। हिंडेनबर्ग के रिपोर्ट के बाद से लगातार अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट ही देखने को मिली है और साथ ही गौतम अडानी के नेटवर्थ पर भी इसका काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा है। हालंकि अडानी ग्रुप ने इन बातों का खण्डन भी किया है लेकिन मुसीबत है की थमने का नाम नहीं ले रही है।

❤️ WhatsApp Group यहां क्लिक करें

Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment