Axis Mutual Fund NFO : अक्सर आए दिन किसी न किसी फंड हाउस द्वारा NFO मार्केट में लॉन्च किया जाता है। अतः इस बार एक्सिस म्यूचुअल फंड द्वारा अपना एक नया NFO लॉन्च किया गया है।
NFO : जब भी कोई म्यूचुअल फंड हाउस किसी म्यूचुअल फंड स्कीम को पहली बार जनता के सामने जारी करते है तो उसे NFO कहा जाता है। जिस तरह से शेयर बाजार में पहली बार कोई कंपनी अपने शेयर जारी करती हैं तो उसे IPO कहा जाता है।
NFO के अंतर्गत म्यूचुअल फंड यूनिट्स के मार्केट में ट्रेड होने से पहले ही निवेशक उनमें अपना पैसा लगाते है और उच्च लाभ का फायदा उठाकर तगड़ी कमाई करते है। अतः Axis Mutual Fund हाउस ने भी अपना NFO जारी किया है जिसके बारे में नीचे जानकारी दी हुई है।
निवेश की आखिरी तिथि क्या है?
एक्सिस बिजनेस साइकिल फंड का एलान एक्सिस म्यूचुअल फंड द्वारा कर दिया है जो की एक ओपन इंडेड फंड होने वाला है तथा 16 फरवरी 2023 तक इस फंड में निवेशक पैसा लगा सकते है। हालांकि कंटिन्यूअल रीसेल और सेल के लिए यह फंड फिर से 24 फरवरी 2023 को खुल जायेगा। अलाटमेंट दिनांक से 5 बिजनेस दिवस के भीतर फिर से यह म्यूचुअल फंड योजना खुल जायेगा।
डायरेक्ट और रेगुलर प्लान दोनों होंगे स्कीम में शामिल
इक्विटी में निवेश करके लंबे समय में अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से यह म्यूचुअल फंड जारी किया गया है। हालांकि मार्केट में इस फंड का प्रदर्शन कैसा रहेगा? फंड अपने लक्ष्य को हासिल कर पाता है या नही यह हमे आगे चलकर ही पता चलेगा। इस प्लान के तहत डायरेक्ट और रेगुलर प्लान दोनों ही ऑफर शामिल है।
किस सेक्टर में होगा कितना पैसा निवेश
इक्विटी में 80 फीसदी से 100 फीसदी तक पैसा इस फंड के तहत निवेश किया जाएगा जबकि 20% तक पैसा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में निवेश किया जायेगा। REIT और इनविट द्वारा जारी यूनिट्स में 10 फीसदी तक पैसा निवेश किया जाएगा।
मिनिमम निवेश राशि क्या है?
इस म्यूचुअल फंड स्कीम में न्यूनतम निवेश की राशि 5000 रुपए रखी गई है। यह एक हाई रिस्क वाला फंड है जिसमे यदि कम अवधि के लिए निवेश किया जायेगा तो भारी नुकसान हो सकता हैं। यदि लंबी अवधि के लिए इस फंड में निवेश किया जाए तो ही जाकर लाभ होगा।
एक्जिट लोड और फंड मैनेजर के बारे में जानकारी
एक व्यक्ति अगर 1 साल के भीतर ही इस म्यूचुअल फंड से बाहर निकल जाता है तो 10% का एक्जिट लोड देना पड़ेगा। सामान्य रूप से 1% का एक्जिट लोड तय किया गया है। लेकिन फंड में एंट्री करते समय किसी भी तरह का एक्जिट लोड देने की आवश्यकता नही होती है। एक्सपर्ट आशीष नाईक द्वारा इस फंड को मैनेज किया जाएगा।