SIP में करोगे देरी हो होगा भारी नुकसान, यहां समझे पूरा कैलकुलेशन

SIP Calculator : SIP यानी की सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश करने का एक जरिया है। SIP के माध्यम से एक व्यक्ति भविष्य में बनाए हुए वित्तीय लक्ष्य को पूरा कर सकता है। सही म्यूचुअल फंड प्लान में एसआईपी शुरू करने से अच्छा खासा रिटर्न भी कमाया जा सकता है। एसआईपी के माध्यम से चुने हुए म्यूचुअल फंड में हर महीने एक निश्चित राशि निवेश की जाती है जैसे की ₹100, ₹500, ₹1000 आदि। 

ऐसा माना जाता है की जो व्यक्ति अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कोई वित्तीय लक्ष्य बनाता है तो उन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उसको जल्दी से जल्दी निवेश करना शुरू कर कर देना चाहिए। ठीक इसी तरह से यदि आप SIP की शुरुआत करना चाहते हो तो आपको जल्द से जल्द कदम उठाना होगा। यदि आप SIP में जितनी देरी करोगे तो भविष्य में मिलने वाला रिटर्न इससे प्रभावित होगा और आप सही रिटर्न मिलने से चूक जाओगे। एसआईपी की शुरुआत देरी से करने पर इसका सीधा असर रिटर्न पर पड़ता है।

SIP करता है गोल पूरा करने में मदद

एक व्यक्ति की अपने जीवन में कई सारी इच्छाएं होती है जिसे वह पूरा करना चाहता है जैसे की किसी को घर खरीदना है, किसी को गाड़ी खरीदनी है, तो कोई अपने बच्चों का भविष्य संवारना चाहता है। अतः यह सारी चीजें सीधे तौर पर पैसे से जुड़ी हुई है। यदि एक व्यक्ति अपनी आय और खर्चों में बैलेंस बनाकर SIP की शुरुआत करता है तो वह अपने भविष्य में बनाए हुए गोल को पूरा कर सकता है। Systematic Investment Plan के द्वारा निवेश करने पर आसानी के साथ भविष्य की जरूरत को पूरा करने के लिए अच्छी खासी रकम एकत्रित की जा सकती है।

देरी से निवेश शुरू करने पर रिटर्न पर पड़ेगा भारी असर

यदि आप जानना चाहते हो की SIP निवेश देर से शुरू करने पर रिटर्न कैसे प्रभावित होता है तो इसे आपको एक कैलकुलेशन के माध्यम से अच्छे से समझना होगा। हमने यहां पर कोटक म्यूचुअल फंड (Kotak Mutual Fund) के एसआईपी कैलकुलेटर की मदद से उदाहरण देकर आपको यह कैलकुलेशन समझाया हैं। आइए इसे समझते है।

मान लीजिए आप एसआईपी में निवेश करने की शुरुआत 5000 रुपए के साथ अगले 5 साल के लिए करते हो लेकिन आप SIP आज नही बल्कि एक साल बाद यानी की 12 महीने बाद से शुरू करते हो तो यहां पर आपको रिटेन में असर दिखाई देगा। 

कैलकुलेटर के अनुसार यदि आप 5000 रुपए से म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) की शुरुआत करते हो जिस पर 12% की दर से वार्षिक रिटर्न आपको मिलता है तो 5 साल बाद निवेश की कुल राशि 4,05,518 होगी और एक महीने देरी से निवेश शुरू करने पर आपको कुल 8,812 रुपए का नुकसान होगा। 

इसी प्रकार यदि आप निवेश की शुरुआत 12 महीने देरी से करोगे तो इस अवधि में कुल निवेश की राशि घटकर मात्र 3,05,076 रुपए रह जायेगी। ऐसे में 12 महीने की देरी से SIP शुरू करने पर आपको आपके रिटेन पर कुल 1,00,442 रुपए का नुकसान होगा। उम्मीद है की आपको यह समझ में आ चुका होगा।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment