Business Idea : 50 पेड़ लगाओ और 2 लाख कमाओ

Business Idea : यदि आप पेशे से एक किसान हो और अगर आप भी कम निवेश करके अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हो जिससे की आप हर महीने लाखों रुपए कमा सको तो आपको यह लेख आखिर तक जरूर पढ़ना चाहिए जिसमे आपको एक ऐसे Business Idea in Hindi बारे बताया गया जिसके तहत आप 30 से 50 पेड़ लगाकर हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकते हो।

जैसा की आपको भी मालूम होगा की भारत की अधिकतर जनसंख्या कृषि क्षेत्र से संबंध रखती है। कृषि भारत देश की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग है। ऐसे में यह भी सच है की कृषि क्षेत्र में ऐसे कई सारे कार्य है जिनको यदि कोई किसान शुरू करता है तो वह महीने के लाखों रूपए आसानी से कमा सकता है। अतः इसी उद्देश्य से आज हम इस लेख के द्वारा आप सभी को सहजन की खेती के बारे में जानकारी देने जा रहे है।

सहजन की खेती के बारे मे जानकारी

Business Idea : बनासकांठा जिले के जूना दिशा वासना गांव के निवासी शिव भाई पटेल के बारे में यहां आपको जानकारी दी गई है। इन्होंने 26 वर्ष की आयु में अपने खेत में 65 सहजन के पेड़ लगाए है। एक सहजन के पेड़ से लगभग 100 किलो सहजन का उत्पादन होता है। साल में दो बार सहजन का उत्पादन एक पेड़ से होता है। शिव भाई पटेल ने लगभग 6 लाख रुपए पिछले 5 सालों में कमाए है।

जल शोधन के लिए, हाथ धोने के और हर्बल दवाईयां बनाने आदि जैसे कई सारे कार्यों में सहजन का इस्तेमाल किया जाता है। गर्म इलाकों में सहजन की पैदावार अच्छी होती है। उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों को सहजन की पैदावार के लिए बेहतर जाना मानी जाती है। एक सहजन के पौधे से साल में दो बार सहजन की पैदावार होती है।



कमाई की जानकारी

यदि कोई व्यक्ति सहजन के व्यापार में एक बार निवेश करता है तो वह सारा साल कमाई कर सकता है। इस पौधे का इस्तेमाल औषधि बनाने में अधिक की जाती है। एक बार यदि सहजन का उत्पादन किया जाए तो 4 साल तक यह फसल टिकी रहती है। इसकी मार्केटिंग और एक्सपोर्ट की प्रक्रिया भी आसन है। इस व्यवसाय के द्वारा आप भी शिव भाई पटेल की तरह कमाई कर सकते हो। इस व्यवसाय के साथ 2 लाख रुपए महीने के आसानी से कमाए जा सकते हो।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment