Gainers This Week : इस हफ्ते के इन टॉप 5 शेयरों ने निवेशकों की कमाई में की 72% तक वृद्धि

Gainers This Week : यह हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था। बीते 5 दिनों में सेंसेक्स 0.30 प्रतिशत ऊपर चढ़ा है। वैसे तो शुरुआती 3 दिनों में बाजार में तेजी का माहौल था लेकिन आखिर के 2 दिनों में मंदी ने वापसी की। शुक्रवार के दिन सेंसेक्स में 358 अंकों की गिरावट आई जिसके चलते सेंसेक्स 57.527.10 अंक पर बंद हुआ है। हालांकि इस बीच कुछ ऐसे शेयर रहे हैं जिन्होंने निवेशकों की कमाई में 34% से लेकर 72% तक की वृद्धि की है। 

1. धनलक्ष्मी फैब्रिक्स (Dhanlaxmi Fabrics)

शुक्रवार को यह शेयर 20.00% की अप्पर सर्किट की सीमा को छूता हुआ 59.05 रुपए के भाव के साथ बंद हुआ है। हफ्ते के शुरुआत में इस शेयर की कीमत 34.15 रुपए था और इस तरह से पिछले 5 दिनों में इस शेयर की कीमत में 72.91% की वृद्धि हुई है।

2. ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेस (Gretex Corporate Services)

लगभग 4.53% की तेजी के साथ यह शेयर शुक्रवार को 174.05 रुपए की कीमत के साथ बंद हुआ है। हफ्ते की शुरुआत में यह शेयर मार्केट में 105.96 रुपए के भाव पर ट्रेड हो रहा था। अतः बीते 5 दिनों में 64.26% का उछाल इस शेयर में आया है।

3. डीआरसी सिस्टम इंडिया (DRC System India)

शुक्रवार की शाम 3.84% की तेजी के साथ 44.65 रुपए की कीमत के साथ यह शेयर बंद हुआ है। इस हफ्ते की शुरुआत में यह शेयर मार्केट में 30 रुपए के भाव के साथ ट्रेड हो रहा था और पिछले 5 दिनों में इसने अपने निवेशकों को 48.83% का रिटर्न दिया है।



4. महेश्वरी लॉजिस्टिक्स (Maheshwari Logistics)

शुक्रवार की शाम 1.21% की तेजी के साथ यह शेयर 83.50 रुपए के साथ बंद हुआ है। इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआती दिन में यह शेयर 56.35 के साथ मार्केट में ट्रेड हो रहा था। लेकिन पिछले 5 दिनों में इसकी कीमत में 48.18% का उछाल आया है।

5. नगरीका कैपिटल एंड इंफ्रा (Nagreeka Capital and Infrastructure)

शुक्रवार को यह शेयर 4.96% की तेजी के साथ 24.35 रुपए की कीमत के साथ बंद हुआ है। इस हफ्ते के शुरू में इस शेयर का भाव 18.05 रुपए था लेकिन पिछले 5 दिनों में इस शेयर में 34.90% का उछाल देखने को मिला है।

❤️ WhatsApp Group यहां क्लिक करें

Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वय रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment