1 साल में दिया 830% रिटर्न, तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक में आई जबरदस्त तेजी

Multibagger Stock : हाल ही में NPST यानी की नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजी मल्टीबैगर द्वारा वित्त वर्ष 2022–23 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए गए है। अतः कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 6.52 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया हैं जो की पिछले वर्ष के मुनाफे से 337.58 फीसदी अधिक है। अतः तिमाही नतीजों के बाद गुरुवार को इस स्टॉक में 5 फीसदी का अपर सर्किट भी देखने को मिला। 

जबकि शुक्रवार को भी इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा था। शुक्रवार की शाम को यह स्टॉक 684.05 रुपए पर बंद हुआ था जो की इस स्टॉक का 52 वीक का हाई प्राइस है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की इस स्टॉक का मार्केट कैप अभी के समय में 44203.31 करोड़ रुपए है 

साथ ही यह स्टॉक अपने निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है। पिछले 1 साल में यह स्टॉक अपने निवेशकों को 830% का रिटर्न दे चुका है। वही बीते 3 महीने में यह स्टॉक 80% ऊपर जा चुका है। आप चाहे तो आप इस स्टॉक में निवेश कर सकते हो लेकिन आपको अपनी रिसर्च के आधार पर निवेश करना होगा। 

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का कुल राजस्व 41.13 करोड़ रुपए का था। वही EBITDA सालाना आधार पर 226% की तेजी के साथ 12.37 करोड़ रुपए रहा। H2 वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का नेट कंसोलिडेटेड आय भी 31.71 करोड़ रहा है जो की पिछले वर्ष की सामान स्थिति से 173.6 फीसदी अधिक है। 




Disclaimer :– Moneymaker.co.in ब्लॉग के माध्यम से हम आपको शेयर बाजार से जुड़ी जानकारियां रोजाना उपलब्ध करवाते हैं। हमारा उद्देश्य आपको शेयर बाजार से जोड़ना है। लेकिन हमारे द्वारा दी गई जानकारियों को किसी भी प्रकार से निवेश के लिए वित्तीय सलाह न समझे। स्टॉक मार्केट या अन्य जगहों पर निवेश करने के लिए किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

1 thought on “1 साल में दिया 830% रिटर्न, तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक में आई जबरदस्त तेजी”

Leave a Comment