HDFC Bank Share धारकों के लिए बड़ी खबर, मिल सकता है खास तोहफा 

HDFC Bank : यदि आपको जानकारी नहीं है तो आपको बताना चाहेंगे की एचडीएफसी बैंक के निवेशकों को एचडीएफसी बैंक डिविडेंड के रूप में खास तोहफा देने का विचार कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार तारीख 15 अप्रैल 2023 को HDFC Bank द्वारा अपने निवेशकों को वित्त वर्ष 2023 के लिए डिविडेंड देने के ऊपर विचार किया जा सकता है। इसी दिन यानी की 15 अप्रैल को बैंक आपके तिमाही के परिणामों को भी जारी करने वाला है।

सिर्फ वर्ष 2020 को छोड़ दिया जाए तो एचडीएफसी लगातार अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान करता आ रहा है। 2022 अप्रैल में 15.5 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का, वर्ष 2021 जून में 6.5 रुपए प्रति डिविडेंड का, जुलाई 2019 में 5 रुपए के स्पेशल डिविडेंड, अप्रैल 2019 में 15 रुपए के डिविडेंड का ऐलान एचडीएफसी बैंक द्वारा किया गया जा चुका है।

HDFC Bank Ltd

15 अप्रैल यानी की शनिवार के दिन ही बैंक अपने परिणामों को जारी करने जा रहा है। वही अपने वित्तीय विवरण यानी की बैलेंस शीट की जानकारी बैंक पहले ही दे चुका है। पिछले साल की तुलना में अभी तक बैंक ने 17 फीसदी अधिक ऋण दिया है। वही बैंक के जमा में 21 फीसदी तक की तेजी आई है। पिछले वर्ष 2022 दिसंबर तिमाही में बैंक ने 12259 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। साथ ही नेट इनकम में 25 फीसदी की बढ़ोतरी भी हुई है।



अतः यदि आप भी एचएफसी बैंक के शेयरों में निवेश करना चाहते हो तो एक बार स्वयं रिसर्च जरूर करें उसके बाद ही निवेश के बारे में अच्छे से विचार करें।

WhatsApp Groupयहां क्लिक करें

Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

1 thought on “HDFC Bank Share धारकों के लिए बड़ी खबर, मिल सकता है खास तोहफा ”

Leave a Comment