SIP के जरिए इस तरह से बन सकते है करोड़पति, जानिए कैलकुलेशन

SIP Calculation : पिछले कुछ समय से म्यूचुअल फंड निवेश का सबसे लोकप्रिय जरिया लोगों के बीच बनकर सामने आया है। म्यूचुअल फंड में एक व्यक्ति एसआईपी के माध्यम से अलग-अलग स्कीम में प्रतिमाह एक निश्चित राशि के द्वारा अपने निवेश की शुरुआत कर सकता है तथा भविष्य के लिए बनाई गई वित्तीय योजनाओं को पूरा कर सकता है। म्यूचुअल फंड अकाउंट को बैंक अकाउंट से भी आसानी के साथ लिंक किया जा सकता है जिसके जरिए ऑटोपे का उपयोग करके प्रतिमाह निवेश की राशि अपने आप ही म्युचुअल अकाउंट फंड में जाकर ट्रांसफर हो जाती हैं।

SIP यानी की Systematic Investment Plan उन लोगों के लिए निवेश का बढ़िया विकल्प माना जाता है जिनके पास निवेश करने के लिए एकमुश्त राशि यानी कि बड़ी मात्रा में राशि उपलब्ध नहीं होती हैं। एसआईपी (SIP) एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिए एक व्यक्ति मात्र ₹500 से भी प्रतिमाह निवेश की शुरुआत कर सकता है। यहां तक कि कई सारे म्यूचुअल फंड प्लान ऐसे भी हैं जिनके अंतर्गत सिर्फ 100 रुपए से भी एसआईपी की शुरुआत की जा सकती हैं।

SIP के फायदे क्या है?

  • एसआईपी के द्वारा कोई भी व्यक्ति आसानी के साथ निवेश की शुरुआत कर सकता है। यह उन लोगों के लिए बेहतर प्लान हैं जिनके पास एकमुश्त राशि नहीं होती है निवेश करने के लिए।
  • एसआईपी के अंतर्गत ऑटो डेबिट का उपयोग करके निवेशक अपने बैंक अकाउंट को म्युचुअल फंड अकाउंट के साथ लिंक कर सकता है जिससे की निवेशक द्वारा प्रतिमाह निश्चित की गई निवेश की राशि अपने आप ही म्यूच्यूअल फंड प्लान में जाकर निवेश हो जाती हैं।
  • एसआईपी के जरिए निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां से निवेशक को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। उदाहरण के लिए एक व्यक्ति 100 रुपए प्रतिमाह से SIP शुरू करता है जिस पर सालाना रिटर्न 10 फीसदी है तो एक साल बाद निवेश की गई कुल राशि 10% रिटर्न के साथ 1100 रुपए होगी। अतः अगले साल 1100 रुपए पर निवेशक को ब्याज मिलेगा।

ऐसे बन सकते है करोड़पति

यदि आप अगले 20 सालों में एसआईपी के माध्यम से करोड़पति बनना चाहते हो तो इसके लिए आप 5500 रुपए प्रतिमाह निवेश करके करोड़पति बनने की राह पर चल सकते हो। इसके साथ आपको निवेश की राशि को हर साल 9 फीसदी तक बढ़ाना होगा जिससे की आपको अधिक कॉर्पस मिलने में मदद होगी।

मान लेते है की यदि कोई व्यक्ति अगले 20 सालों के लिए 12% वार्षिक रिटर्न की दर से 5000 रूपए हर महीने निवेश करता है तो 20 सालों बाद उसके पास निवेश की कुल राशि 12 लाख रुपए होगी। इसके साथ अवधि के आखिर में जमा कॉर्पस करीब 50 लाख रुपए तक जा पहुंचेगी। 

साथ ही यदि वह व्यक्ति निवेश की राशि में यदि हर साल 10% तक की वृद्धि करता है तो निवेश की कुल राशि करीब 34.36 लाख रुपए होगी तथा अवधि के अंत में यानी के 20 साल के अंत तक कॉर्पस जाकर 1 एक करोड़ तक जा पहुंचेगा।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment