Business Idea : यह बिजनेस करोगे तो होगी लाखों में कमाई

Business Ideas in Hindi : यदि आप वर्ष 2023 में घर बैठे पैसे कमाने का जरिया ढूंढ रहे हो तो आज हम आपके लिए एक ऐसा Business Idea लेकर आए जिसे यदि आप शुरू करते हो तो आप हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकते हो। जिस बिजनेस की जानकारी हम आपको इस लेख के द्वारा देने वाले है उसे आप घर से ही शुरू कर सकते हो तथा अपने खाली समय का सदुपयोग करके अच्छा खासा पैसा हर महीने कमा सकते हो।

जैम-जेली का करें बिजनेस

Business Idea 2023 : जैम जेली का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको फलों की आवश्यकता होगी क्योंकि फलों के द्वारा ही जैम जैली बनती है। जैम, जेली को चीनी और पेक्टिन या फलों के साथ मिला कर बनाया जाता है। कोई भी व्यक्ति खाली समय का सदुपयोग करके इस बिजनेस को घर बैठे ही शुरू कर सकता है। इस बिजनेस को शुरू करके न सिर्फ आप पैसे कमा सकते हो बल्कि आप अपने साथ कई सारे अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हो।

KVIC की रिपोर्ट के अनुसार

अगर हम खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो इस बिजनेस को तकरीबन 770000 रुपये की लागत से शुरू किया जा सकता है। इस राशि का 200000 रुपये 1000 वर्ग फुट बिल्डिंग शेड बनाने पर खर्च होगा जबकि इसके अलावा बाकी 440000 रुपए इक्विपमेंट पर खर्च होंगे।

वर्किंग कैपिटल की जरूरत

यदि हम वर्किंग कैपिटल की बात करें तो करीब 130000 रुपए वर्किंग कैपिटल की जरूरत होगी। यानी की कुल 770000 रुपए आपको खर्च करने होंगे इस बिजनेस को शुरू करने के लिए।



कितनी होगी आपकी कमाई

रिपोर्ट के अनुसार इस बिजनेस से सालाना 231 क्विंटल Jam, Jelly, Murabba का उत्पादन आसानी से किया जा सकता है। इसके साथ 2200 रुपये प्रति क्विंटल के अनुसार से इसकी कुल वैल्यू 507600 रुपये बनती है। प्रोजेक्टेड सेल्स 710640 रुपये की होने की संभावना है। यानी की कुल कमाई इस बिजनेस से 203040 रुपये तक होगी जिसका मतलब हुआ की हर महीने करीब 17000 रुपये तक कमाया जा सकता है।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment