Multibagger Stock : स्टॉक मार्केट की दुनिया में यदि आपने सही स्टॉक का चयन किया होगा तो यकीनन आगे चलकर आप बेहिसाब पैसा कमा सकते हो। लेकिन अगर आपने गलती से भी गलत स्टॉक का चयन किया होगा तो आपका नुकसान होने से कोई नही बचा सकता है। आज हम यहां एक ऐसे ही Multibagger Stock के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसका चयन जिसने भी किया होगा उसकी झोली आज पैसों से भर गई होगी।
यहां हम बात कर रहे है पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) स्टॉक के बारे में जिसकी गिनती ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स की सूची में होती है जिसने कोरोनाकाल में भी अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न है। तारीख 29 मई 2020 को यानी की Covid 19 के समय इस स्टॉक की कीमत स्टॉक मार्केट में 13.35 रुपए से भी कम थी। लेकिन वर्तमान समय में इसकी कीमत 290 के ऊपर जा चुकी है। बीते 3 सालों में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 2000 से अधिक फीसदी का रिटर्न दिया है।
1 साल का रिटर्न
बीते कुछ हफ्तों में पूनावाला फिनकॉर्प के स्टॉक में 3 फीसदी तक की तेजी भी देखने को मिली है। हालांकि बेस बिल्डिंग मोड पर यह स्टॉक पिछले 1 महीने से बना हुआ है। वही पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में करीबन 5 फ़ीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन पूरे साल भर में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 5 फीसदी तक का रिटर्न भी दिया है। इसके साथ पिछले 2 सालों के अंदर ही इस स्टॉक ने 110 रुपए से 292 रुपए का आंकड़ा छुआ है।
1 लाख के बन गए 22 लाख रुपए

यदि आप बीते 3 सालों की बात करें तो इसने 13.35 रुपए के नीचे स्तर से उठकर 292 रुपए तक का सफर तय किया है। पिछले 3 सालों में इस स्टॉक में हमें करीब 2100 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। यदि किसी निवेशक ने आज से तीन साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज वह 1 लाख रुपए 22 लाख में बदल चुके होते।
वही इस कंपनी के मार्केट कैप की बात की जाए तो अभी के समय में इसकी मार्केट कैपिटलाइजेशन कुल 22,159 करोड़ रुपए है। वही इस शेयर का अभी तक 52 वीक हाई प्राइस 343.80 रुपए प्रति शेयर है जबकि इसका 52 वीक लो प्राइस 209.15 रुपए प्रति शेयर है। आज के समय में Poonawalla Fincorp के शेयर BSE और NSE दोनों में खरीद बेच के लिए उपलब्ध है।
Disclaimer : शेयर बाजार जोखिम से भरपूर है इसलिए हमारे द्वारा इस बात की गारंटी नहीं दी जाती है कि हमारे द्वारा यहां जो लिखा जा रहा है वह पूरी तरह से सटीक है। इस वेबसाइट पर हम जो साझा करते है वह हमारे द्वारा सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित होता है और इसे वित्तीय सलाह बिलकुल भी न माने। यदि आप शेयर बाजार से जुड़ी सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड किया जाता है।
1 thought on “Multibagger Stock : 1 लाख के बन गए 22 लाख रूपए 3 साल में दिया जबरदस्त रिटर्न”