Multibagger Stock : इस शेयर ने 10 हजार के बना दिए 11 लाख, निवेशक हुए मालामाल  

Multibagger Stock : स्टॉक मार्केट में अक्सर निवेशक ऐसे स्टॉक्स की तलाश में रहते है जो उनको अमीर बना सके और ताबड़तोड़ रिटर्न दें सके। अतः आज यहां आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसने अपने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में जबरदस्त Multibagger Return दिया है। आइए जानते है की आखिर कौन सा है यह स्टॉक और इसने अपने निवेशकों को कितना रिटर्न दिया है।

हम यहां पाइप मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी अपोलो पाइप्स लिमिटेड के शेयर के बारे में बात कर रहे है जो की वर्तमान समय में स्टॉक मार्केट में 549 रुपए के भाव पर ट्रेड हो रहा है। इस स्मॉल कैप कंपनी ने पिछले 10 सालों में अपने निवेशकों को 11000 फीसदी का बेहतरीन रिटर्न दिया हैं। हालांकि इस इस हफ्ते में कंपनी के शेयरों में कुछ ज्यादा उछाल देखने को नही मिला है। इसके शेयर अपने CMP के आस पास ही रहा है। 

अपोलो पाइप्स के शेयर में पिछले 1 महीने में 13 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। स्टॉक मार्केट में आज इस स्टॉक का प्राइस बेशक 549 रुपए हो लेकिन आज से करीबन 10 साल पहले यानी की साल 2013 में इस शेयर का प्राइस स्टॉक मार्केट में 5 रुपए से भी कम था। इस स्टॉक की गिनती उस दौरान पेनी स्टॉक्स में होती थी तथा 10 साल के अंदर इस शेयर ने 549 का आंकड़ा छू लिया है।



इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को जिस प्रकार का रिटर्न दिया उसके अनुसार देखा जाए तो यदि आज से 10 वर्ष पहले 2013 में किसी निवेशक ने सिर्फ 10 हजार का निवेश किया होता तथा इस स्टॉक को होल्ड करके रखा होता तो आज वह 10 हजार रूपए 11 लाख रुपए में बदल चुके होते। वही अगर किसी निवेशक ने इसमें 1 लाख रुपए का इन्वेट्समेंट किया होता तो उस इन्वेस्टर के पास अभी के समय में अपोलो पाइप्स कंपनी के 1.10 करोड़ रुपए के शेयर होते।

❤️ WhatsApp Group यहां क्लिक करें 

अतः यदि आप भी इस शेयर में निवेश करना चाहते हो तो एक बार जरूर इस कंपनी के व्यवसाय और इसके फंडामेंटल के बारे में अच्छे से रिसर्च करें उसके बाद ही निर्णय लें।

Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment