Multibagger : सिरका पेंट इंडिया लिमिटेड (Sirca Paints India Ltd) कंपनी द्वारा बोनस शेयर जारी करने का ऐलान कर दिया गया है। बुधवार यानी की 28 मार्च 2023 को शेयर बाजार को भेजी गई सूचना के अनुसार कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के द्वारा कंपनी के कुशल निवेशकों को 1:1 अनुपात के आधार पर बोनस शेयर जारी किए जायेंगे ऐसा फैसला लिया गया है। इसका अर्थ है की कुशल निवेशकों को 1 शेयर के बदले में 1 और शेयर दिए जायेंगे।
बोनस में संदर्भ में कंपनी के द्वारा रिकॉर्ड डेट (Record Date) 11 मई तय की गई है। इसी बीच कल यानी बुधवार की शाम को सिरका पेंट्स के शेयर में 0.55 फीसदी का उछाल आया था और यह शेयर मार्केट में 645 रुपए की कीमत के साथ बंद हुआ था। वही पिछले 1 महीने में इसके शेयर में 5.91% फीसदी का उछाल भी देखने को मिला है। बीते एक साल में इसके भाव में 42.71 फीसदी का उछाल भी आया है। जबकि 5 सालों में अंदर इस शेयर ने अपने निवेशकों को अब तक 532.54% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
पिछले साल दिसंबर तिमाही में Sirca Paints का मुनाफा बढ़कर 10.53 करोड़ रुपए रहा था जबकि इससे पिछले वर्ष के इसी तिमाही में यह मुनाफा 9.16 करोड़ रुपए का था। जबकि कंपनी की कुल आय दिसंबर तिमाही में बढ़कर 66.18 करोड़ रुपए थी तो पिछले वर्ष के तिमाही में यह 54.56 करोड़ रुपए थी। इसके साथ EPS की बात करें तो दिसंबर तिमाही में यह 3.84 रुपए था जबकि इससे पिछले वित्तीय वर्ष में इसी तिमाही के दौरान यह 3.34 रुपए थी।
अतः यदि आप भी इस शेयर में निवेश करना चाहते हो या निवेश करने का विचार बना रहे हो तो एक बार स्वयं रिसर्च जरूर कीजिएगा उसके बाद ही निर्णय लीजिएगा।
❤️ WhatsApp Group | यहां क्लिक करें |
Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।