1 शेयर पर 1 बोनस शेयर, एक्स डेट कल, 6 महीने में दिया जबरदस्त रिटर्न, जाने कंपनी का नाम

Nettlinx Ltd स्मॉलकैप कंपनी अपने निवेशकों को बोनस देने जा रही है। कंपनी द्वारा पिछले 6 महीने में जबरदस्त रिटर्न दिया गया है। अतः कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइस 272 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 53.50 रुपए रहा है। आइए इस बारे में जानते है।

Bonus share

कंपनी की तरफ से स्टॉक मार्केट को यह जानकारी दी गई है की 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले 1 शेयर पर कंपनी की तरफ से 1 बोनस शेयर दिया जायेगा। कंपनी ने तारीख 24 अप्रैल 2023 यानी की सोमवार को एक्स बोनस डेट तय किया है। इसका अर्थ हुआ की सोमवार को जिन निवेशकों का कंपनी की रिकॉर्ड बुक में होगा उनको बोनस शेयर मिलेगा।

बीते 6 महीने में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 150 फीसदी का भारी भरकम रिटर्न भी दिया है। वही 2023 की शुरुआत से अभी तक 100 फीसदी की तेजी शेयरों में आ चुकी है। हालांकि बीते 1 महीने में काफी ज्यादा उतार चढ़ाव भी देखने को मिले है। वर्तमान समय में इस कंपनी के शेयर का प्राइस 215 रुपए के आसपास है।



Nettlinx Ltd में यदि आप निवेश करना चाहते हो तो इस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कीजिए उसके बाद अपना निर्णय लीजिए।

Disclaimer :– शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment