Business Ideas : सुपारी का पेड़ भी नारियल के पेड़ के समान ही होता है। सुपारी के पेड़ की ऊंचाई लगभग 50 से 70 फिट तक लंबी होती है। जब नर्सरी से निकालकर इसके पौधे को खेत में लगाया जाता है तो करीब 7 से 8 साल के अंदर सुपारी का पर्याप्त फल देने के लिए तैयार हो जाता है। सुपारी के अंदर कई सारे गुण पाए जाते है जिसके चलते बाजार में इसकी मांग भी काफी ज्यादा है।
MoneyMaker Business Ideas : अगर आप भी अपनी लाइफ में बिजनेस के क्षेत्र में कदम रखना चाहते तो आपको हम आज एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे काफी कम कॉम्पिटिशन है और अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है।
हम यहां बात कर रहे है सुपारी की खेती के विषय में। सिर्फ भारत में ही सबसे अधिक सुपारी का उत्पादन किया जाता है। आंकड़ों के अनुसार दुनिया का 50 फीसदी से अधिक सुपारी का उत्पादन सिर्फ भारत में किया जाता है। सिर्फ पान और गुटके में ही नही बल्कि कई सारे धार्मिक कार्यों में भी सुपारी का इस्तेमाल होता है।
किसी भी तरह की मिट्टी में सुपारी की खेती की जा सकती है लेकिन दोमट चिकनी मिट्टी इसकी खेती के लिए अच्छी मानी जाती है। नारियल के पेड़ की तरह ही सुपारी के पेड़ की ऊंचाई 50 से 60 फिट तक होती है और 7 से 8 साल के अंदर इसमें अच्छे से फल लगना शुरू हो जाते है।
एक बार जब सुपारी के पेड़ में फल लगना शुरू हो जाए ओर कई दशकों तक आप मोटी कमाई शुरू कर सकते हो। जिस खेत में आप सुपारी की खेती करना चाहते हो वहां पर पानी निकासी की पूरी व्यवस्था जरूर होनी चाहिए।
कैसे करें सुपारी की खेती
सुपारी की खेती करने के लिए सबसे पहले इसके बीजों को पौधे का रूप दिया जाता है जिसके लिए इसके बीजों को क्यारियों में पहले बोया जाता है जिससे यह पौधे का रूप प्राप्त कर सके। इसके बाद इन पौधों की खेतों में रोपाई की जाती है। जिस खेत में भी इसकी रोपाई की जाएगी वहां पर पानी का बहाव अच्छा होना चाहिए।
पानी निकासी की व्यवस्था इसलिए अच्छी होनी चाहिए ताकि पौधे के पास पानी अधिक मात्रा में एकत्रित न हो। पानी के बेहतर बहाव के लिए आप छोटी छोटी नालियां बना सकते हो। जुलाई महीने को इसकी खेती के लिए बेहतर माना जाता है। बेहतर उपज के लिए गोबर के खाद या कम्पोस्ट खाद का उपयोग किया जा सकता है।
इतनी हो सकती है कमाई
सुपारी के पेड़ पर लगे फल को तभी तोड़ना चाहिए जब इस फल का तीन चौथाई हिस्सा पक जाए। वर्तमान बाजार में सुपारी काफी अच्छे कीमत पर बिक रहा है। लगभग 400 से 700 रुपए किलो में सुपारी की बिक्री हो जायेगी। अतः यदि एक एकड़ भूमि पर सुपारी की खेती की जाए तो जबरदस्त मुनाफा कमाया जा सकता है। सुपारी के पेड़ आपको लगभग 70 लाख रुपए तक मुनाफा दे सकते है।
उम्मीद है की आपको यह बिजनेस संबंधित लेख जरूर पसंद आया होगा।