Rekha Jhunjhunwala : स्टॉक मार्केट में आज रेखा झुनझुनवाला ने करोड़ों में कमाई की है। उनके पोर्टफोलियो में शामिल सिर्फ 2 स्टॉक ने उनको 400 करोड़ रूपए कमा कर दिए है। टाटा मोटर्स और टाइटन में शेयरों में आज मार्केट के खुलते ही काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला था। मार्केट जैसे ओपन हुआ तो टाइटन के शेयर 15 मिनट के अंदर ही 2598.70 रुपए पर जा पहुंचे जबकि मार्केट जब बंद हुआ तो यह शेयर 2578 रुपए की कीमत पर बंद हुआ है।
ठीक इसी तरह से मार्केट के खुलते ही टाटा मोटर्स में भी 5 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली। शुरुआत के 15 मिनट के अंदर ही इसके शेयर 470.40 रुपए तक जा पहुंचे थे। अतः दिन के शुरुआत में प्रति शेयर टाटा मोटर्स अपने निवेशकों को 32.75 रुपए का मुनाफा देने में कामयाब रहा। इसके साथ ही स्टॉक मार्केट जब शाम को बंद हुआ तब तक स्टॉक की कीमत 5.31 फीसदी ऊपर जा चुका है तथा शेयर का प्राइस 460.90 रुपए हो चुका है।
टाइटन के शेयरों से हुआ 230 करोड़ का मुनाफा
पिछले वर्ष अक्टूबर और दिसंबर की तिमाही में रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के कुल 4,58,95,970 करोड़ रुपए थे जबकि यह टाइटन कंपनी के कुल Paid Up का 5.17 हिस्सा है। मार्केट ओपन होने में 15 मिनट के अंदर ही टाइटन के हर शेयर पर 50.25 रूपए का मुनाफा मिल रहा था। अतः इस तरह से (50.25×4,58,95,970 = 230) करोड़ रुपए रेखा झुनझुनवाला ने कमाए।
टाटा मोटर्स के शेयरों से कमाए 170 करोड़ रुपए
वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के अनुसार अक्टूबर–दिसंबर में रेखा झुनवाला के पोर्टफोलियो में टाटा मोटर्स के कुल 5,22,56,000 शेयर्स मौजूद है। अर्थात उनके पास टाटा मोटर्स कंपनी के 1.57 हिस्सेदारी है। इस तरह से आज उनको 170 करोड़ का मुनाफा हुआ है। क्योंकि दिन के शुरुआत में हर शेयर पर 32.75 रुपए का फायदा हो रहा था। इस प्रकार से रेखा झुनझुनवाला ने (32.75×5,22,56,000) = 270) करोड़ कमाए।
अतः आप भी इन शेयरों में निवेश करना चाहते तो स्वयं एक बार जरूर इन कंपनियों के बारे में रिसर्च करें उसके बाद अपना निर्णय लीजिए।
Disclaimer : शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।
2 thoughts on “Rekha Jhunjhunwala ने 15 मिनट में कमाए 400 करोड़, जानिए शेयरों के नाम ”