अगले हफ्ते होंगे इन कंपनियों के नतीजे घोषित, Stocks पर होगा असर 

स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध विभिन्न कंपनियों द्वारा फिलहाल चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए जा रहे है। इन नतीजों के वजह से स्टॉक्स में भी असर देखने को मिलता है। पिछले हफ्ते बेकिंग और आईटी सेक्टर की कंपनियों द्वारा चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए गए थे। अतः अगले हफ्ते भी करीबन 50 कंपनियों द्वारा अपने नतीजे घोषित किए जायेंगे। ऐसे में जिन भी कंपनियों द्वारा परिणाम जारी किए जायेंगे उससे उन कंपनियों के स्टॉक्स पर असर जरूर होगा। आइए इन कंपनियों के नाम जानते है।

इन कंपनियों के आयेंगे नतीजे

Stock market

हिंदुस्तान जिंक, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलाइंस इंडस्ट्रीज द्वारा अगले महीने अपने नतीजे पेश किए जाएंगे। आने वाले नतीजों के आधार पर स्टॉक में भी इनका प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसके साथ 17 अप्रैल को क्विक हील टेक्नोलॉजी और नेटवर्क, जस्टडायल और हैथवे अपना परिणाम पेश करेंगी। 18 अप्रैल को वेदांता इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई लॉमबर्ड और क्रिसिल अपने नतीजे घोषित करेगी। 

तारीख 19 अप्रैल को टाटा कम्युनिकेशन मेस्टेक के नतीजे जारी होंगे। 10 अप्रैल को एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, 21 अप्रैल को रिलायंस इंडस्ट्रीज, आदित्य बिरला मनी, हिंदुस्तान जिंक और 22 अप्रैल को आईसीआईसीआई बैंक और येस बैंक द्वारा अपने अपने नतीजे जारी किए जाएंगे। अतः इन कंपनियों के नतीजे आने से इनके स्टॉक्स पर भी असर देखने को जरूर मिलेगा।

Disclaimer :– शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment