Business Ideas : आज ही शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी पैसों की बारिश

Business Ideas : हजार कोशिश करने के बाद भी क्या आप भी नौकरी हासिल नहीं कर पाए हो तो आपको शुरू करना चाहिए यह बिजनेस। होगी पैसों की टेंशन खत्म और होगी हर महीने पैसे की बारिश। 

इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे है जिसकी मदद से आप हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। इस बिजनेस को शुरू करने के बाद आपको नौकरी के बारे में सोचने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

हम यहां बात कर रहे है केले के चिप्स के बिजनेस के बारे में। आज के समय में आलू के चिप्स के साथ केले के चिप्स को भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह चिप्स खाने में भी स्वादिष्ट होते है। इसके साथ लोग व्रत के दौरान केले के चिप्स खाना पसंद करते है। 

यदि आप इस Banana Chips Business को शुरू करते हो तो काफी अच्छा मुनाफा हर महीने कमा सकते हो। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी इस बिजनेस का मार्केट साइज छोटा है जिसकी वजह से बड़ी बड़ी कंपनियां इस बिजनेस को शुरू नही का रही है। लेकिन अगर आप इस बिजनेस को आज शुरू करोगे तो आने वाले भविष्य तक एक अच्छा ब्रांड आप बना सकते हो।

Banana Chips बिजनेस के आवश्यक सामग्री

यदि आप केले के चिप्स बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो इसके लिए कुछ सामग्रियों की जरूरत होगी जैसे की

  • केले धोने के लिए मशीन
  • केले छिलने वाली मशीन
  • केले को काटने वाली मशीन
  • केले को फ्राई करने वाली मशीन
  • केले के चिप्स में मसाला मिलाने वाली मशीन

कहां से खरीदें यह मशीनें

ऊपर बताई गई सभी आवश्यक मशीनों को आप बड़ी ही आसनी के साथ इंडिया मार्ट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन खरीद सकते हो। यह सारी मशीन आपको लगभग 28 हजार से 50 हजार की कीमत के साथ मिल जाएगी।

कितना आयेगा खर्चा 

आपको बताना चाहेंगे की यदि आप 50 किलों चिप्स का उत्पादन करोगे तो इसके लिए लगभग 120 किलो केले की जरूरत होगी जिसकी वर्तमान में कीमत लगभग 1000 रुपए तक है। साथ ही आपको 15 लिटर तेल की भी जरूरत होगी ताकि केले को फ्राई किया जा सके। इसकी कीमत 1500 से 2000 रुपए के बीच होगी। 

इसके अलावा आपको मशीन को चलाने के लिए 10 लिटर तक डीजल की भी जरूरत पड़ेगी जो आपको 900 से 1000 रुपए तक कीमत के साथ मिल जाएगी। साथ में नमक और मसाले भी चाहिए जो आपको 200 से 300 रुपए में मिल जायेंगे। यदि पैकेजिंग कोस्ट भी जोड़ दिया जाए तो 1 किलो चिप्स के पैकेट की कीमत 70 रूपए तक होगी।



इस हिसाब से देखा जाए तो 50 किलो चिप्स बनाने में लगभग 3500 रुपए खर्चा होगा जिसकी बिक्री आप आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर में 100 से 120 रुपए की कीमत के साथ कर सकते हो। एक चिप्स के पैकेट पर आप यदि 20 रुपए भी कमाते हो तो दिन के 5000 रुपए आप आसानी से कमा सकते हो।

उम्मीद है की आपको यह बिजनेस संबंधित लेख जरूर पसंद आया होगा।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment