Stock Market : एक समय निवेशकों को करोड़पति बनाने वाला यह शेयर अब लगातार निवेशकों के लिए घाटे का सौदा बन गया है। हम यहां बात कर रहे है SEL मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (SEL Manufacturing Ltd) के बारे में जो की एक कपड़ा कंपनी है। पिछले 1 साल में इस SEL Manufacturing कंपनी के शेयर 90% अधिक टूट चुके है। एक समय 1625 रुपए तक जाने वाले यह शेयर अब गिरकर 164 रुपए पर अब आ गया है।
निवेशकों को झेलना पड़ा भारी नुकसान
Stock Market : इस शेयर में सालभर दांव लगाने वाले निवेशकों को इस स्टॉक की वजह से बहुत ही ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है। इस शेयर की वजह से 1 लाख रुपए मात्र 10 हजार बनकर रह गए है। SEL Manufacturing का 52 वीक हाई 1237.85 है जबकि 52 वीक लो 168.20 रुपए है। वही इस कंपनी का मार्केट कैप अभी के समय में 557.33 करोड़ रूपए है। आपको यह भी बताना चाहेंगे की यह कंपनी काफी समय से कर्ज में डूबा हुआ है तथा काफी दिनों से इसकी ट्रेडिंग रुकी हुई थी।
तिमाही के नतीजे पर नजर
दिसंबर तिमाही में SEL मैन्युफैक्चरिंग को काफी ज्यादा नुकसान भी हुआ था। दिसंबर तिमाही 2022 में इस कंपनी को 45.20 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। इससे पहले 1 साल पहले इसी समय में इस कंपनी को 28.30 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। इसका EBITA भी दिसंबर 2022 तिमाही में नेगेटिव में 10.49 करोड़ रूपए था। वही एक वर्ष दिसंबर तिमाही में यह केवल 6.04 करोड़ रुपए था।
❤️ WhatsApp Group | यहां क्लिक करें |
Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।