Stock Market : इस कंपनी का 1 शेयर बटेगा 10 हिस्सों में, जानिए डिटेल

Stock Market : जैसा की आपको मालूम होगा की पिछले कुछ समय से स्टॉक मार्केट में विभिन्न कंपनियों द्वारा डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट आदि का ऐलान किया जा रहा है। अतः इन्हीं सभी के बीच में एक कंपनी ऐसी भी है जिसने अपने कंपनी के 1 शेयर को 10 हिस्सों में बांटने का ऐलान किया है यानी की स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। अतः यहां हमने इस कंपनी के नाम, रिकॉर्ड डेट की पूरी जानकारी प्रदान की है।

आर्टेमिस इलेक्ट्रिकल्स एंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Artemis Electricals and Projects Ltd) कंपनी के बारे में यहां हम बात कर रहे है जिसने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान कर दिया है। यदि आपको मालूम नही है की स्टॉक स्प्लिट का अर्थ क्या है तो आपको हम बताना चाहेंगे की स्टॉक स्प्लिट का अर्थ होता है शेयरों का विभाजन करना। अतः स्टॉक स्प्लिट के अंतर्गत कंपनी शेयरों को विभाजित करती है। 

यह कंपनी Electric Equipment सेक्टर में काम करती है तथा कंपनी द्वारा अपने शेयरों को 1:10 में बांटे जाएंगे। इसका अर्थ है की जिन निवेशकों के पास कंपनी के 1 शेयर उपलब्ध होंगे तो उसके बाद 10 शेयर हो जायेंगे। कंपनी के ड्रायरेक्टर्स के द्वारा स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 31 मार्च 2023 को तय किया गया है। 



अभी के समय में कंपनी का शेयर 2.30 फीसदी की तेजी के साथ मार्केट में 124 की कीमत पर ट्रेड हो रहा है। यदि हम कंपनी के पिछले कुछ सालों के रिटर्न के बारे में बात करें तो पिछले 5 सालों में कंपनी ने 81.41 फीसदी का, पिछले एक सालों में निवेशकों को 132.79 फीसदी का, साथ ही पिछले 6 महीने में 120.04 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। 

❤️ WhatsApp Group यहां क्लिक करें

अतः यदि आप भी इस शेयर में निवेश करना चाहते हो तो आप एक बार स्वयं रिसर्च जरूर करें उसके बाद ही निवेश का निर्णय लीजिए। 

Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment