Stock Market : 5 साल में 225 फीसदी का रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल  

Stock Market : पिछले कई सालों में इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली Olectra Greentech ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है। काफी सारे निवेशकों के लिए तो यह शेयर पिछले 10 सालों में मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है। आज से 10 पहले साल 2003 में इस शेयर का प्राइस मात्र 10.20 रुपए था लेकिन आज की तारीख में इस शेयर का प्राइस मार्केट में 624 रुपए के पार जा चुका है। इस शेयर ने पिछले 5 सालों में लगभग 225 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। 

यह कंपनी देश की पहली पूर्णतः इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी है। कंपनी अब अपने व्यवसाय का विस्तार करते हुए आगे बढ़ रही है तथा 3 व्हीलर ऑटो से लेकर अब इलेक्ट्रिक ट्रक और इलेक्ट्रिक इंसुलेटर तक बनाने का कार्य कंपनी करती है। Olectra Greentech वास्तव में Megha Engineering and Infrastructures (MEIL) की सहायक कंपनी है। इससे पिछले वर्ष कंपनी ने Every Trans (MHS) के 34 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण भी कर लिया था। एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान Olectra Greentech ने इसकी जानकारी दी थी।

बड़े निवेशक शामिल : Olectra Greentech का मार्केट कैप लगभग 50000 करोड़ रुपए से अधिक है और एक स्माल कैप कंपनी है। इस कंपनी में प्रोमोटर्स होल्डिंग 50.02% है जबकि बाकी बचा हुआ हिस्सा 49.98 पब्लिक के पास है। रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी भी करीबन 23% की है। कंपनी के FLL के निवेशकों की सूची में Blackrock Global Funds, Nomura India और Jupiter India Fund जैसे कई बड़े नाम शामिल है।



कंपनी को मिले बड़े ऑर्डर : तेलंगाना सरकार की तरफ से भी हाल ही में कंपनी को 550 इलेक्ट्रिक बसों के लिए 1000 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर भी मिला है। 16 महीनों के अंदर कंपनी को इस ऑर्डर को पूरा करना होगा। इन बसों की खास बात यह होगी की यह सिर्फ एक बार चार्ज करने पर 325 किलोमीटर तक चलेगी। कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर हाइड्रोजन बस बनाने का ऐलान भी किया है। 

यदि आप भी इस कंपनी में निवेश करना चाहते हो तो एक बार स्वयं रिसर्च जरूर करें उसके बाद ही निर्णय लें।

❤️ WhatsApp Group यहां क्लिक करें

Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment