Stock Market : Lifetime निवेश करने के लिए 3 बेहतरीन सेक्टर  

Stock Market : शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए बेहद जरूरी है ऐसे शेयरों का चयन करना जो की लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे सके। यदि आप भी ऐसे स्टॉक्स की तलाश में हो जिसमे आप पूरी जिंदगी में एक बार ही निवेश करो और फिर उसे लाइफटाइम होल्ड करके मुनाफा कमा सको तो यहां आपको 3 ऐसे सेक्टर और उनके स्टॉक्स के बारे में हम बताने वाले है जिसके शेयर आपने एक बार खरीद लिए तो उसे आपको Lifetime के लिए होल्ड जरूर करना चाहिए।

यहां बताए हुए इन 3 सेक्टर्स के स्टॉक को आपको लाइफटाइम के लिए होल्ड करके रखना चाहिए क्योंकि चाहे कोई भी रिसेशन हो, चाहे कोविड जैसी परिस्थिति हो या फिर कोई युद्ध ही न हो जाए, लॉन्ग टर्म में यह तीनों सेक्टर ग्रो ही करते हैं तथा यह तीनों सेक्टर ही ऐसा प्रदर्शन करते है। इन सेक्टर्स के जैसा कोई और दूसरा सेक्टर नही है। आइए इनके बारे में जानते है।

3. NBFC

इस सूची में तीसरे नंबर पर है NBFC सेक्टर जिसका छोटे स्तर पर लोन देने का काम और ईएमआई पर फाइनेंस का काम कभी खत्म नहीं होने वाला है। NBFC सेक्टर से जुड़ा हुआ Bajaj Finance सबसे बेस्ट स्टॉक है लॉन्ग टर्म को देखते हुए निवेश करने के लिए।

2. Banking Sector

हालांकि अभी के समय में बैकिंग सेक्टर थोड़ी संकट में नजर आ रही है लेकिन आपको और हम सभी को मालूम है की बेकिंग सेक्टर का काम पूरी जिंदगी चलने वाला है। Banking Sector से जुड़े हुए 2 बेस्ट स्टॉक्स HDFC Bank Ltd और ICICI Prudential Life Insurance Comp Ltd है। 

1. FMCG

इस सूची में पहले पर है FMGC सेक्टर जिसके प्रोडक्ट का इस्तेमाल तो हर घर में होता ही है और आगे भी होता रहेगा। FMCG सेक्टर के 2 बेस्ट स्टॉक्स है Hindustan Unilever Ltd और Britannia Industries Ltd जिन पर निवेश करके लॉन्ग टर्म में काफी अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है।



यदि आप भी इन सेक्टर में रुचि रखते हो और इनमे निवेश करना चाहते हो तो कृपया एक बार स्वयं रिसर्च जरूर करें उसके बाद ही निर्णय लें।

❤️ WhatsApp Group यहां क्लिक करें

Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment