Stock Market : वैसे तो इस बात में कोई भी शक नही है की पेनी स्टॉक्स हमेशा से ही जोखिम भरे हुए होते है लेकिन यदि स्टॉक दमदार हो तो छप्परफाड़ रिटर्न भी दे सकता है। यहां आपको हम आज एक ऐसे ही पेनी स्टॉक के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसने अपने निवेशकों को इतना तगड़ा रिटर्न दिया है की वे अब करोड़पति बन चुके है। यहां हम बात कर रहे है Raj Rayon Industries Ltd कंपनी के बारे में।
प्राइस हिस्ट्री
पिछले एक साल की बात करें तो Raj Rayon Industries Ltd इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 4712.26 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। तारीख 25 मार्च 2022 को इस कंपनी के शेयर की कीमत 1.65 पैसे थी और आज की तारीख यानी की 21 मार्च 2023 के अनुसार इसके शेयर की कीमत 73 रुपए के पार जा चुकी है। इस बीच इस शेयर ने अपने निवेशकों 37000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।
3 करोड़ से अधिक मुनाफा
पिछले 1 साल के Raj Rayon Industries Ltd प्राइस चार्ट पर यदि हम नजर डाले तो यह जानने को मिलता है की अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो यह रकम बढ़कर 48.12 लाख रुपए हो गई होती। इसके साथ यदि 2 साल पहले 20 पैसे के भाव पर 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो आज की तारीख में यह राशि बढ़कर 3.72 करोड़ रुपए तक पहुंच जाती।
❤️ WhatsApp Group | यहां क्लिक करें |
Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वय रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।