Stock Market : Adani के शेयरों ने मचाई धूम, 5 शेयरों में आया उछाल, 2 स्टॉक में अप्पर सर्किट  

Stock Market : जनवरी में आई रिपोर्ट के बाद खड़ी हुई मुश्किलों का सामना करते हुए आज आखिरकार अडानी के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध अडानी के कंपनियों में अब रिकवरी देखने को मिली है। अडानी के 2 शेयरों में अप्पर सर्किट लगा हुआ है जबकि 5 शेयर में उछाल देखने को भी मिला है। चलिए फिर जानते है Adani Stocks का हाल

2 स्टॉक्स में लगा अप्पर सर्किट 

  • अडानी पावर (Adani Power Share Price Today) : अडानी का यह शेयर शुक्रवार की शाम स्टॉक मार्केट में अप्पर सर्किट के साथ बंद हुआ। लगभग 4.99 फीसदी के उछाल के साथ यह शेयर 191.60 की कीमत के अतः बंद हुआ है।
  • एनडीटीवी (NDTV Share Price Today) : इस स्टॉक में भी 4.98 प्रतिशत का अप्पर सर्किट लगा हुआ है। बुधवार को इस शेयर का प्राइस 191.70 रुपए था जबकि शुक्रवार को इसकी कीमत 182.60 रुपए पहुंच गया है। 


इन शेयरों में आया उछाल 

  • अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share Price) : आज की शाम मार्केट बंद होने के साथ अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में भी उछाल देखने को मिला है यह शेयर 1742.10 के भाव पर बंद हुआ है।
  • अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Share Price) : इस शेयर में भी आज उछाल देखने को मिला है। यह शेयर 0.24 फीसदी के उछाल के साथ 873.80 के भाव पर जा पहुंचा है। 
  • अडानी विल्मर (Adani Wilmar Ltd) : आज अडानी विल्मर के शेयरों में भी 4.99% का उछाल देखने को मिला है तथा 405.85 रुपए के साथ यह शेयर दिन के अंत में बंद हुआ है।
  • एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) : ACC शेयर में भी 2.28 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इस उछाल के साथ ACC शेयर का भाव मार्केट में 1663 पहुंच गया है।
  • अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (Ambuja Cements Ltd) : अंबुजा सीमेंट के शेयरों में भी 0.42 फीसदी का उछाल आया जिससे इसका भाव 365.40 हो गया है। 
❤️ WhatsApp Group यहां क्लिक करें 

यदि आप इन शेयरों में निवेश करना चाहते हो तो एक बार स्वयं रिसर्च जरूर करें उसके बाद ही निर्णय लें।

Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment