Stock Market : FMCG सेक्टर इस दिग्गज कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान 

Stock Market : ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries Ltd) की तरफ से भी आखिरकार डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया गया है जो की FMGC सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक है। कंपनी की तरफ से डिविडेंड देने के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय की जा चुकी है। पिछले वित्तीय वर्ष में भी कंपनी अपने निवेशकों को हर एक शेयर पर 5650 फीसदी का डिविडेंड अपने कंपनियों के काबिल निवेशकों को प्रदान कर चुकी है। 

अतः इस बार भी कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने के बारे में अच्छे से विचार कर लिया है। स्टॉक मार्केट को कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार डिविडेंड देने के लिए रिकॉर्ड 13 अप्रैल 2023 तय की जा चुकी है। इसका अर्थ हुआ की कंपनी के रिकॉर्ड बुक में जिन निवेशकों का नाम 13 अप्रैल को रहेगा उस दिन उन निवेशकों को डिविडेंड दिया जायेगा। 

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है की कंपनी अपने निवेशकों को कितना डिविडेंड देगी लेकिन रिपोर्ट के अनुसार 4 अप्रैल को इस बारे में फैसला लिया जाएगा को कितना डिविडेंड निवेशकों को देना है। Trendlyne के डाटा के अनुसार बात की जाए तो पिछले 5 सालों में कंपनी ने अपने निवेशकों को 24 बार डिविडेंड दिया है और अब देखना है की इस बार कितना डिविडेंड कंपनी देगी।



वही मगलंवर की शाम को ब्रिटानिया के शेयर 4195.50 की कीमत के साथ 0.35 फीसदी के गिरावट के साथ बंद हुए थे। पिछले एक साल में इसके शेयर में 35 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस शेयर का 52 वीक हाई 4669.20 जबकि 52 वीक लो 3060.05 रुपए रहा है। इसके साथ ब्रिटानिया की प्रमोटर शेयर होल्डिंग 50.55% जबकि पब्लिक होल्डिंग 15.90 है। कंपनी का मार्केट कैप भी 101164 करोड़ रुपए है।

❤️ WhatsApp Group यहां क्लिक करें

यदि आप इस शेयर में अपना पैसा लगाना चाहते हो तो एक बार स्वयं रिसर्च जरूर करें उसके बाद ही निर्णय लें।

Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment