Stock Market : यदि आप भी ऐसे स्टॉक्स की तलाश में हो जिसमे आप निवेश करके अच्छा प्रॉफिट कमा सको तो आपको हम 5 ऐसे Unique Stocks के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसमे निवेश करने पर आपको रेगुलर ग्रोथ के साथ समय समय पर डिविडेंड भी मिलेगा। क्योंकि इन कंपनियों का ROE और ROCE काफी अच्छा है। साथ ही Sales और Profit ग्रोथ के साथ Dividend Yield भी अच्छा है। आइए इन 5 Stocks के बारे में जानते है।
5. Tech Mahindra Ltd
इस सूची में पांचवा स्टॉक Tech Mahindra Ltd है जिसका ROE 21.5 प्रतिशत, ROCE 26.6 प्रतिशत और Dividend Yield 1.36 प्रतिशत है।
4. Britannia Industries Ltd
इस लिस्ट में चौथा स्टॉक Britannia Industries Ltd है जिसका ROE 49.7 प्रतिशत, ROCE 41.5 प्रतिशत और Dividend Yield 1.33 प्रतिशत है।
3. Infosys Ltd
लिस्ट में तीसरे नंबर पर Infosys Ltd है जिसका ROE 29.0 प्रतिशत, ROCE 37.1 प्रतिशत और Dividend Yield 2.26 प्रतिशत, 3 साल का सेल्स ग्रोथ 13.7 प्रतिशत और 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 12.9 प्रतिशत है।
2. UTI Asset Management Company Ltd
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है UTI Asset Management Company Ltd का जिसका ROE 15.6 प्रतिशत, ROCE 19.5 प्रतिशत और Dividend Yield 3.04 प्रतिशत है।
1. Angel One Ltd
इस लिस्ट में पहले नंबर पर नाम आता है Angel One Ltd का जिसका ROE 46.0 प्रतिशत, ROCE 35.5 प्रतिशत और Dividend Yield 3.03 प्रतिशत है, 3 सालों सेल्स ग्रोथ 43.4 प्रतिशत और 3 सालों मां प्रेफिट ग्रोथ 98.6 प्रतिशत है। यह कंपनी फाइनेंशियल सर्विस उपलब्ध करवाती है।
Stock Market : यदि आप भी इन कंपनियों में निवेश करना चाहते हो तो कृपया एक बार स्वयं इससे जरूर करें उसके बाद ही आप निर्णय लें की क्या आपको इन स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए या नहीं करना चाहिए।
Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।