सोमवार के दिन स्टॉक मार्केट में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। IT सेक्टर में भी 4.5 फीसदी की गिरावट आई। जबकि सेंसेक्स 520 अंकों से लुढ़ककर 59,910 और निफ्टी 125 अंकों की गिरावट के साथ 17,702 पर बंद हुआ था। आज स्टॉक मार्केट में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, एनटीपीसी वह लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में भारी गिरावट की आशंका है। आइए देखते है की आज कौन से शेयर ट्रेड के लिए सही रहेंगे।

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने GAIL, Voltas, IDFC, Oil India और Karnataka Bank शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वही एमएसीडी (MACD) ने Zee Entertainment, Adani Power, Sonata Software, Zensar Technologies और Vardhman Special Steels के शेयरों में गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है।
इसके साथ Indian Bank, Anupam Rasayan, Aditya Birla Capital, CSB Bank और NCC शेयरों में मजबूती नजर आ रही है तथा इन शेयरों ने अपना 52 वीक का हाई प्राइस भी पार कर लिया है। अतः यह इन स्टॉक्स में तेजी को दर्शाता है।
साथ ही Infosys, Mphasis और Wipro के शेयरों पर बिकवाली का दवाब नजर आ रहा है। बाजार में इन शेयरों पर अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। अभी यह शेयर अपने 52 वीक हाई प्राइस से नीचे ट्रेड हो रहे है। इन शेयरों में मंदी का संकेत दिया गया है।
- TTML Share Price Target 2023 से 2030 तक क्या रहेगा
- शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए इन 2 स्टॉक्स को करें अपने पोर्टफोलियो में शामिल
यदि आप इन शेयरों में निवेश करना चाहते हो तो आपको यह सलाह डी जाती है की एक बार स्वयं रिसर्च जरूर करें उसके बाद निर्णय लें।
Disclaimer :– शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।