Stock Market : स्टॉक मार्केट में हर एक इंसान प्रॉफिट कमाने की उम्मीद से निवेश करता है लेकिन हर एक स्टॉक से आपको फायदा हो ऐसा बिलकुल भी नही हो सकता है। अभी के समय में शेयर मार्केट में कुछ ऐसे स्टॉक्स है जिनमे निवेश करने का कोई फायदा नही हैं। यहां हमने 10 ऐसे स्टॉक्स के बारे में जानकारी दी है जिनमे यदि आपने निवेश किया है या फिर निवेश करने का विचार बना रहे हो तो ऐसा मत कीजिए।
Stock Market : और अगर आपके पोर्टफोलियो में यह स्टॉक्स मौजूद है तो जल्दी से जल्दी बाहर निकल जाइए। ऐसा इसलिए क्योंकि या तो यह सारे स्टॉक्स बहुत धीरे धीरे ग्रोथ हासिल करते है या फिर इनका बिजनेस ऊपर जाने की जगह पर नीचे जा रहा है। आइए चलिए फिर जानते है की आखिर कौन कौन से यह स्टॉक्स जिनसे बतौर निवेशक आपको दूरी बनानी चाहिए।
- सूची में 10वे नंबर पर है Vodafone Idea Ltd जिसका बिजनस लगातार नीचे गिरता जा रहा है।
- सूची में 9वे नंबर पर है PC Jeweller Ltd जिसके बिजनेस को इनसाइडर ट्रेडिंग के बाद से कंपनी के प्रमोटर ही चला रहे है।
- सूची में 8वा स्टॉक Grasim Industries Ltd है।
- सूची में 7वा स्टॉक Hindalco Industries Ltd है।
- सूची में 6वा स्टॉक Fortis Healthcare Ltd है।
Grasim, Hindalco और Fortis काफी ज्यादा स्लो चलने वाले स्टॉक्स है।
- सूची में 5वा स्टॉक Colgate-Palmolive (India) Limited है जो लगभग अपने उच्चतम स्तर को छू चुका है।
- सूची में 4था स्टॉक Coal India Ltd है जिसका बिजनस में नेगेटिव ट्रेड में है।
- सूची में 3रा स्टॉक Punjab National Bank है जो की बर्दबाद होने के बाद से ही टैक्स पेयर्स के पैसे पर आगे बढ़ रहा है।
- सूची में 2रा स्टॉक Nureca Ltd है जिसका फाइनेंस भी नेगेटिव में है और कंपनी के प्रोमोटर्स खुद ही स्टॉक्स को बेच रहे है।
- सूची में पहला और आखिर नाम है Suzlon Energy Ltd जिसके बिजनेस में भी काफी ज्यादा गिरावट आ चुकी है।
अतः आप सभी इन शेयरों से दूर रहिए और अगर इनको खरीदने का विचार अपने बनाया था तो कृप्या अन्य स्टॉक्स की तरफ देखें।
Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।