Stock Market : आपको हम इस लेख में 6 ऐसे कंपनियों के बारे में जानकारी देने जा रहे है जो की अपने निवेशकों को तगड़ा डिविडेंड देने जा रही है। यहां बताए गए शेयरों में यदि आपने भी निवेश किया होगा तो आपके लिए भी यह खबर जानने लायक है। इन कंपनियों के नाम और डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट के बारे में भी यहां बताया गया है।
1. Hindustan Zinc Ltd
- Hindustan Zinc Ltd कंपनी द्वारा अपने निवेशकों को 26 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का फैसला लिया गया और कंपनी ने डिविडेंड के 29 मार्च 2023 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।
- पिछले 5 सालों में 2.53 फीसदी का, पिछले 1 सालों में 3.60 फीसदी का और पिछले 6 महीनों में 18.28 फीसदी का रिटर्न इस शेयर ने अपने निवेशकों को दिया है।
2. SBI Cards and Payment Services Ltd
- इस कंपनी ने भी 25 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। इसके अनुसार कंपनी ने 2.5 प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला लिया है तथा इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 मार्च 2023 को फिक्स किया है।
- पिछले 5 सालों में –30.13 प्रतिशत का, पिछले 1 सालों में –15.03 प्रतिशत का और पिछले 6 महीनों में –20.47 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न इस शेयर ने अपने निवेशकों को दिया है।
3. Brand Concepts Ltd
- अपने निवेशकों के लिए 5% डिविडेंड देने का Brand Concepts Ltd ने भी ऐलान किया है। इस फैसले के तहत 0.50 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड के रूप में दिए जायेंगे। डिविडेंड देने के लिए 30 मार्च 2023 को कंपनी द्वारा रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।
- पिछले 5 सालों में 256.60 परसेंट का, पिछले 1 सालों में 236.85 परसेंट का और पिछले 6 महीनों में 7.54 परसेंट का रिटर्न इस कंपनी ने अपने निवेशकों को दिया है।
4. Angel One Ltd
- अपने निवेशकों के लिए 96% डिविडेंड का ऐलान Angel One Ltd द्वारा किया गया है। इस फैसले के अनुसार 9.60 प्रति शेयर डिविडेंड कंपनी की तरफ से दिया जायेगा। तारीख 31 मार्च 2023 को डिविडेंड देने के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है।
- हालांकि पिछले 5 सालों में –8.12 परसेंट का, पिछले 1 सालों में –27.37 परसेंट का और पिछले 6 महीनों में –17.67 परसेंट का नेगेटिव रिटर्न इस शेयर ने अपने निवेशकों को दिया है।
5.CRISIL Ltd
- क्रिसिल लिमिटेड द्वारा 23 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड के रूप में देने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही 1 अप्रैल 2023 को डिविडेंड देने के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।
- पिछले 5 सालों में 59.33 परसेंट का रिटर्न दिया है। पिछले 1 सालों में –5.16 परसेंट का और पिछले 6 महीनों में –1.92 परसेंट का नेगेटिव रिटर्न इस शेयर द्वारा अपने निवेशकों को दिया गया है।
6. Indraprastha Gas Limited
- Indraprastha Gas Ltd द्वारा अपने निवेशकों के लिए 500% डिविडेंड का ऐलान किया गया है। अतः इसके अनुसार 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड के रूप में दिए जायेंगे। तारीख 31 मार्च 2023 को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।
- इन सबके साथ बीते 5 सालों में 45.69 परसेंट का, पिछले 1 सालों में 18.15 परसेंट का और पिछले 6 महीनों में –2.19 परसेंट का नेगेटिव रिटर्न इस शेयर ने दिया है।
यदि आपका विचार इन शेयरों में निवेश करने का है तो आप एक बार अच्छे से रिसर्च जरूर कीजिएगा उसके बाद ही जाकर निर्णय लीजिएगा।
❤️ WhatsApp Group | यहां क्लिक करें |
Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।