Stock Market : डिफेंस सेक्टर की पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी (Paras Defence and Space Technologies Ltd) के निवेशकों के लिए एक बेहद ही खुशी की बात सामने निकलर आई है। कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी को एक कांट्रेक्ट मिला है जिसकी वैल्यू 64 करोड़ रुपए है तथा अगले वित्तीय वर्ष तक कम्पनी को इस कांट्रेक्ट को पूरा करना है।
18 महीने पहले IPO हुआ था लॉन्च
Stock Market : तारीख 21 सितंबर 2021 को डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी (Paras Defence and Space Technologies Ltd) का IPO लॉन्च हुआ था। कंपनी का आईपीओ जैसे ही मार्केट में आया तो निवेशकों ने इसमें काफी जायदा रुचि दिखाई थी। स्टॉक मार्केट में तारीख 1 मार्च को जब कंपनी ने कदम रखा तो निवेशकों को 171 फीसदी तक फायदा हुआ था।
हालांकि की बीते एक वर्ष में कंपनी में काफी ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिला है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 26 प्रतिशत तक गिरावट देखने को मिली है। अभी के समय में तारीख 25 मार्च 2023 के अनुसार कंपनी के शेयर की कीमत 458 रुपए तक पहुंच गई है। साथ ही इस शेयर का 52 वीक हाई 811 रुपए तथा 52 वीक लो 455 रुपए रहा है।
❤️Whatsapp Group | यहां क्लिक करें |
Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वय रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।