Stock Market : जैसा की आप जानते होंगे की स्टॉक मार्केट में निवेशकों को डिविडेंड और बोनस शेयर देने मौसम सा बना हुआ है। ऐसे में एक और कंपनी का नाम सामने निकलकर आया है जो की अपने निवेशकों को तोहफे के रूप में बोनस शेयर जारी करने जा रही है। Finance NBFC के सेक्टर में यह कंपनी काम करती है जिसके बारे में आगे हमने इस लेख में जानकारी दी है।
Stock Market : यहां हम बात कर रहे हैं ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (Global Capital Markets Ltd) के बारे में जो की Finance NBFC सेक्टर में काम करती है। इस कंपनी द्वारा तारीख 17 मार्च 2023 को हुए बोर्ड मीटिंग के दौरान यह निर्णय लिया गया है की यह अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी करेगी।
कंपनी द्वारा लिए गए इस फैसले के तहत कंपनी द्वारा निवेशकों को 10 शेयर के ऊपर 6 बोनस शेयर दिया जाएगा। तारीख 8 अप्रैल 2023 को कंपनी ने बोनस शेयर के विषय में रिकॉर्ड डेट तय किया है। फिलहाल अभी के समय में इस कंपनी का स्टॉक 4.97% की गिरावट के साथ मार्केट में 28.68 रुपए पर ट्रेड हो रहा है।
Global Capital Markets द्वारा पिछले कुछ समय में दिए गए रिटर्न की बात करें तो इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में 736.01 फीसदी का, पिछले 1 साल में 472.60 फीसदी का और पिछले 6 महीने में 229.48 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। वही पिछले 1 महीने में इस स्टॉक ने 19.29 फीसदी का रिटर्न दिया है। अतः अभी के समय में इस कंपनी का मार्केट कैप 75.1 करोड़ रुपए है।
इन सबके साथ कंपनी के शेयर होल्डिंग के ऊपर नजर डाली जाए तो
- Public की होल्डिंग 94.94 प्रतिशत है
- Promoters की 5 प्रतिशत है
- DII की 0.06 प्रतिशत है
- FII की 0 प्रतिशत की होल्डिंग हैं
यदि आपके मन मे इस कंपनी में निवेश करने की योजना बन रही है तो आप एक बार खुद से कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें उसके बाद ही अपना निर्णय लें।
❤️ WhatsApp Group | यहां क्लिक करें |
Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।