Stock Market : यदि आप शेयर मार्केट से संबंध रखते हो या फिर आप स्टॉक मार्केट में रुचि रखते हो तो आपको यह जरूर मालूम होगा की पिछले कुछ समय से स्टॉक मार्केट में डिविडेंड देने का सिलसिला चल रहा है। आए दिन कोई न कोई कंपनी डिविडेंड देने का ऐलान कर रही है। अतः इसी बीच डिविडेंड से जुड़ी एक और खुशखबरी निवेशकों के लिए निकलकर सामने आई है जिसके बारे में यहां बताया गया है।
वेदांता ग्रुप की Metal – Non Ferrous सेक्टर में काम करने वाली एक ऐसी कंपनी के बारे में आज हम बताने जा रहे है जिसने अपने निवेशकों को ₹26 का डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया है। आगे हमने विस्तार से सारी चीजे आपके साथ इस विषय के बारे में शेयर की है ताकि आप भी इस कंपनी के बारे में जान सको। आगे तक जरूर इस लेख को पढ़िएगा।
Stock Market : यहां हम बात कर रहे है वेदांता ग्रुप के Hindustan Zinc Ltd कंपनी के बारे में जिसने यह फैसला लिया है की यह अपने निवेशकों को ₹26 का डिविडेंड देने का रही है। जी हां, कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022–23 में निवेशकों को 26 रुपए का डिविडेंड दिया जायेगा। कंपनी के द्वारा यह चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया है।
कंपनी के द्वारा खुद ही तारीख 21 मार्च 2023 को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी गई है की बोर्ड द्वारा कंपनी को यह मंजूरी दे दी गई है की कंपनी निवेशकों को 26 रुपए का डिविडेंड दे सकती है। तारीख 29 मार्च 2023 को डिविडेंड देने के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। कंपनी ने पिछले 6 महीनों मे अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है।
वही Hindustan Zinc Ltd ने पिछले 5 साल में 2.53 फीसदी का, पिछले 1 साल में 3.60 फीसदी का तथा पिछले 18.28 महीनों में 18.28 का अच्छा खासा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। इसके साथ Hindustan Zinc Ltd Share Price अभी के समय में 323.60 रुपए है। इसके अलावा अभी तक इस शेयर का 52 Week High ₹383.00 और 52 Week Low ₹242.05 रहा है।
अतः इतनी जानकारियां पाने के बाद अगर आप भी इस शेयर में अपना पैसा लगाना चाहते हो या फिर आप भी इस कंपनी में निवेश करना चाहते हो तो एक बार जरूर इस कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लें। इसके फंडामेंटल के बारे में अच्छे से जान ले। इसके बाद ही निवेश करने का फैसला करें।
❤️ WhatsApp Group | यहां क्लिक करें |
Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।
1 thought on “Stock Market : ₹26 का डिविडेंड देने जा रही है वेदांता ग्रुप की यह कंपनी”