Stock Market : यह रेल कंपनी देने जा रही है इतना डिविडेंड, जानिए नाम 

Stock Market : पिछले कुछ समय से शेयर मार्केट में विभिन्न कंपनियों द्वारा डिविडेंड देने जा सफर जारी है। विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने निवेशकों को डिविडेंड दिया जा रहा है और निवेशक भी इससे काफी ज्यादा खुश है। इसी बीच एक और कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है। Rail Engineering – Construction सेक्टर में काम कर रही एक कंपनी के बारे में यहां बताया गया है जिसने डिविडेंड का एलान किया है।

Stock Market : रेलवे सेक्टर की कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) के बारे में यहां हम बात कर रहे है जिसने अपने निवेशकों को फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 17.7 फीसदी प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। तारीख 24 मार्च 2023 को हुई कंपनी बोर्ड की बैठक के दौरान अपने शेयर होल्डर्स को 17.7 फीसदी प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का फैसला कंपनी द्वारा किया गया है। 

कंपनी द्वारा लिए गए इस फैसले के अनुसार निवेशकों को ₹1.77 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया जायेगा ऐसा ऐलान किया गया है। साथ ही डिविडेंड के लिए 6 अप्रैल 2023 को एक्‍स डेट, रिकॉर्ड डेट के रूप में फाइनल किया गया है तथा डिविडेंड का भुगतान 22 अप्रैल 2023 से पहले तक निवेशकों को कर दिया जाएगा। 



पिछले 5 सालों में 227.34 फ़ीसदी का, पिछले 1 सालों में 89.59 फ़ीसदी का और पिछले 6 महीनों में 92.12 फ़ीसदी रिटर्न इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को दिया है। वही वर्तमान में Rail Vikas Nigam Ltd Share Price 64.65 रूपए है। Rail Vikas Nigam Ltd Share का 52 Week High ₹84.10 और 52 Week Low ₹29.05 रहा है। 

अगर आप भी इस कंपनी में निवेश करना चाहते हो तो इससे पहले इस कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल जरूर कर लीजिएगा और उसके बाद ही निवेश करने का फैसला लीजिए। 

❤️ WhatsApp Group यहां क्लिक करें

Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment