Stock Market : ₹110 का यह शेयर टूटकर ₹6 पर आ गया, भारी संकट में कंपनी

Stock Market : वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea Ltd) कंपनी टेलीकॉम सेक्टर सेक्टर में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के कारण काफी ज्यादा संकट में आ गई है। कंपनी के शेयर बुरी तरह से मार्केट में गिर चुके है और कंपनी भी कर्ज में डूबी हुई है। आज यानी सोमवार को भी वोडाफोन के शेयर में 3.20 फीसदी की गिरावट आई है और शेयर की कीमत मात्र 6.05 रुपए रह गई है। 

इस शेयर का 52 वीक लो का यह नया लो प्राइस है। आपको बताना चाहेंगे की तारीख 10 अप्रैल 2015 को इस कंपनी के शेयर 118 रुपए के भाव पर मार्केट में ट्रेड हो रहे थे लेकिन आज इसकी कीमत घटकर प्रति शेयर 6 रुपए रह गई है। इसके साथ इस वर्ष YTD में यह शेयर 25% तक टूट गया है। 



कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का भी एक रिपोर्ट के दौरान यह कहना है की शुल्क दर में वृद्धि के अभाव में वोडाफोन आइडिया जरूरी निवेश और 5जी सेवाएं नही शुरू कर पाएगी। कंपनी ऐसा करती है तो इससे कंपनी के ग्राहकों के संख्या में गिरावट ही आयेगी तथा ही कंपनी के लिए पूंजी जुटाने की योजना को सच्चाई में बदलना काफी मुश्किल होगा। रिपोर्ट का यह भी कहना है बाजार में केवल 2 टेलीकॉम कंपनियों का ही दबदबा होने वाला है जिसमे एक जियो और दूसरा एयरटेल है।

❤️ WhatsApp Group यहां क्लिक करें

Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

1 thought on “Stock Market : ₹110 का यह शेयर टूटकर ₹6 पर आ गया, भारी संकट में कंपनी”

Leave a Comment