Stock Market : शेयर बाजार में आए दिन कई सारे कारनामे होते रहते है। कोई लाभ कमाता है तो किसी को नुकसान होता है। शेयर मार्केट में यदि किसी अच्छी कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश किया जाए तो निवेशक काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। इसी का एक उदहारण इस लेख में आपको हम बताने जा रहे है।
शेयर मार्केट की ज्योति रेजिन एडहेसिव्स (Jyoti Resins and Adhesives) नामक कंपनी ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया हैं। यह गुजरात में स्थित एक सिंथेटिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। पिछले 15 सालों में जिन भी निवेशकों ने इस कंपनी का साथ नही छोड़ा है आज वह सभी निवेशक यक़ीनन अमीर बन चुके है।
आज से लगभग 15 साल पहले मार्च 2008 में इस कंपनी के शेयर की कीमत मात्र 0.89 पैसे थी लेकिन तारीख 21 मार्च 2023 के अनुसार देखें तो इस शेयर की कीमत 1100 रुपए के आंकड़े को पार चुकी हैं। यानी की पिछले 15 सालों के दौरान कंपनी के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो इसके शेयर प्राइस में 1,25,539 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
10 लाख का निवेश बन गया 1.25 करोड़ रुपए
Stock Market : इस शेयर में जिस तरह का उछाल बीते 15 सालों के अंदर आया है उसके अनुसार देखा जाए तो वर्ष 2008 में यदि किसी निवेशक ने इस कंपनी में 10000 का निवेश किया होगा तो आज वह 10000 रुपए 1.25 करोड़ रुपए में बदल चुके होंगे। इसके साथ वित्तीय वर्ष 2022 के रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के नेट प्रॉफिट भी 35% की ग्रोथ हुई है।
कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन
दिसंबर 2022 में इस कंपनी की प्रोमोटर्स होल्डिंग 50.82% थी जबकि कंपनी की पब्लिक होल्डिंग 49.18% थी। इसके साथ ROI 50 और ROCE 70 फीसदी से ज्यादा बना हुआ है। अभी के समय में भारत के 13 राज्यों में कंपनी ने अपनी उपस्थिति बनाई हुई है। छोटे शहरों में 50 डिस्ट्रीब्यूटर और बड़े शहरों में 28 डिस्ट्रीब्यूटर के साथ कंपनी कारोबार कर रही है।
❤️Whatsapp Group | यहां क्लिक करें |
Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वय रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।