Stock Market : शेयर मार्केट से संबंध रखने वाले काफी सारे निवेशक अक्सर ऐसे स्टॉक्स की तलाश में रहते है जो की उनको डिस्काउंट पर मिल जाए। अतः यहां हमने ऐसे ही एक पेंट स्टॉक के बारे मे जानकारी दी है जो की अपने 52 वीक हाई प्राइस से काफी ज्यादा डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आगे हमने इस कंपनी के बारे में जानकारी दी है।
यहां हम जिस पेंट सेक्टर की कंपनी की बात कर रहे है इसका नाम एशियन पेंट्स लिमिटेड (Asian Paints Ltd) है। यह पेंट सेक्टर की सबसे प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है। यह शेयर अपने 52 Week High से लगभग ₹770 की गिरावट के साथ मार्केट में ट्रेड हो रहा है। आज से लगभग 6 महीने पहले तारीख 28 सितंबर 2022 को इस शेयर का भाव ₹3570.65 था और अभी इसकी कीमत 2,800 रुपए है।
Asian Paints Ltd Share Price में इस दौरान लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके साथ 2,68,431.50 करोड़ रुपए इस कंपनी का मार्केट कैप है। जबकि ROE 24.66 प्रतिशत और ROCE 33.48 प्रतिशत है। वही अगर कंपनी के होल्डिंग पैटर्न के बारे में बात करे तो
- Promoters होल्डिंग 52.63% है
- Public की 20.06% है
- FII की 18.11% है
- DII की 9.2% है
पिछले 5 सालों में इस शेयर ने 144.86 फीसदी का, पिछले 1 साल में –7.51 और वही पिछले 6 महीने में –18.56 का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया हैं। अतः यदि आपका भी मन इस स्टॉक में निवेश करने का बन रहा है तो एक बार स्वयं रिसर्च जरूर उसके बाद ही निर्णय ले, जबकि जल्दबाजी न करें।
Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।