Stock Market : मिलेगा 42% तक रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने चुने अपने 5 पसंदीदा शेयर

Stock Market : इस साल शुरुआत से ही शेयर बाजार में उठा पटक दिखाई दे रही है। साथ ही सेंसेक्स जो की बीएसई का प्रमुख इंडेक्स इस साल अभी तक 2.22% तक गिर चुका है। विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और ग्लोबल लेवल पर बिगड़ते आर्थिक हालत जैसे कई सारे कारण है। 

इस बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के अनुसार अस्थिर बाजार में कई सारे ऐसे शेयर है जिससे निवेशकों को 20% से 42% तक मुनाफा मिल सकता है। इन शेयरों की सूची में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, गेल इंडिया, कोल इंडिया, इक्विट्स स्माल फाइनेंस बैंक और क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन शामिल है। यहां नीचे इनके बारे में बताया गया है। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

  • ब्रोकरेज का कहना है की SBI का मार्जिन आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है और वैश्विक स्तर पर अभी के समय उत्पन्न संकट भारतीय बैंकों पर और खासकर SBI पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। SBI को 725 रुपए के टारगेट प्राइस के ऊपर ब्रोकरेज ने खरीदने की सलाह दी है और यह प्राइस इसके वर्तमान प्राइस से 42.12% से ज्यादा है।

गेल इंडिया (GEL India)

  • ब्रोकरेज का कहना है की हाल ही में PNGRB ने गेल के लिए टैरिफ को बढ़ाकर 58.6 प्रति रुपए mmBtu तक बढ़ा दिया है। और इस वजह से वित्त वर्ष 2024 में गेल इंडिया का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 134 अरब रुपए तक बढ़ सकता है। हालांकि पहले केवल 116 अरब रुपए तक ही इसका अनुमान था। इसके साथ 147 रुपए की कीमत पर मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। यह मौजूदा कीमत से 41.48 फीसदी तक अधिक हैं।

कोल इंडिया (Coal India)

  • ब्रोकरेज का यह भी मानना है की 1 अरब टन के उत्पादन तक बढ़ा लक्ष्य, मजबूत घरेलू मांग और बेहतर ई नीलामी प्रीमियम के चलते आने वाले समय में कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। कोल इंडिया के शेयर को मोतीलाल ओसवाल से 275 रुपए की कीमत पर खरीदने की सलाह दी है और यह प्राइस वर्तमान बाजार के भाव से लगभग 31.96% फीसदी तक अधिक है।

इक्विट्स स्माल फाइनेंस बैंक

  • ब्रोकरेज के अनुसार यह बैंक अपनी लोन बुक में विविधता के साथ ग्रोथ के ऊपर फोकस करने का प्रयास कर रहा है। इसका अधिक फोकस स्मॉल फाइनेंस बैंक, व्हीकल फाइनेंस, MFI और हाउसिंग फाइनेंस पर है। साथ ही ब्रोकरेज के अनुसार इसके लोन बुक में वित्त वर्ष 2023 से 2025 के बीच में 26% CAGR की दर से वृद्धि होने का अनुमान है।

क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन 

  • इस कंपनी द्वारा हाल ही में DR Axion का भी 375 करोड़ रुपए के साथ अधिग्रहण कर लिया है जो की कार कम्पनियों के लिए एल्यूमिनियम सिलेंडर हेड बनाने का कार्य करती है। मोतीलाल ओसवाल के अनुसार निवेशकों को इस शेयर को 3925 की कीमत के साथ खरीदना चाहिए और यह प्राइस मौजदा बाजार कीमत से करीबन 30.34 फीसदी अधिक है।


यदि आप भी इन शेयरों में निवेश करना चाहते हो या निवेश करने का विचार बना रहे हो तो एक बार जरूर रिसर्च करें।

❤️ WhatsApp Group यहां क्लिक करें

Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment