टाटा ग्रुप (Tata Group) भारत के सबसे बड़े औद्योगिक इकाइयों में से एक है जिसका नाम न सिर्फ भारत में बल्कि देश विदेश में भी फैला हुआ हैं। आज इस लेख में हम टाटा ग्रुप के चार ऐसे स्टॉक्स के बारे में आप सभी को जानकारी देने वाले है जिनकी कीमत 500 रुपए से भी कम। यदि आप ऐसे स्टॉक्स की तालाश में हो जिनकी कीमत भी 500 रुपए या इससे कम हो तो आपको यह लेख आखिर तक जरूर पढ़ना चाहिए। यहां बताए गए स्टॉक्स के बारे में आप अधिक रिसर्च करके निवेश करने का विचार बना सकते हो।
1. Indian Hotels Company Limited
टाटा ग्रुप (Tata Group) की यह यह कंपनी Indian Hotels Company Ltd Hotel, Resort & Restaurants सेक्टर में कार्य कर रही है। IHC Ltd कंपनी का मार्केट कैप 40,687.35 करोड़ रूपये है। साथ ही इस कंपनी के ऊपर 942.53 करोड़ रूपये का कर्जा है। इसके साथ ही कंपनी में PROMOTER HOLDING 38.19 प्रतिशत की है।
इस स्टॉक का अभी तक 52 WEEK HIGH 349 रूपये है और 52 WEEK LOW 180.60 रुपए तक पहुंचा है। आपको बताना चाहेंगे की शेयर ने पिछले पांच सालों में 130.19 फ़ीसदी और पिछले एक साल में 38.90 फ़ीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। वहीं आखिर के 6 महीने में 9.42 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है इस स्टॉक ने।
2. Tata Power Company Limited
Tata Group की Tata Power Company Limited कंपनी Power Generation और Distribution सेक्टर में काम करती है। लगभग 64,657.70 करोड़ रूपये इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन है। इसके साथ 24,708.38 करोड़ रूपये का कर्ज भी इस कंपनी के ऊपर है। बताना चाहेंगे की कंपनी में PROMOTER HOLDING 46.86 प्रतिशत की है। अभी तक 52 WEEK HIGH इस शेयर का 298.05 रूपये है जबकि 52 WEEK LOW 190 रूपये है।
हम आपको यह भी बताना चाहेंगे की पिछले पांच सालों में 139.98 फ़ीसदी का रिटर्न इस कंपनी ने दिया है। वही पिछले एक साल में -16.62 फ़ीसदी का नेगेटिव रिटर्न भी कंपनी की तरफ से देखने को मिला है। इसके अलावा आखिर के 6 महीने में –6.72 फ़ीसदी का नेगेटिव रिटर्न भी कंपनी द्वारा दिया गया है।
3. Tata Coffee Limited
यह कंपनी Tata Coffee Ltd. Tea/Coffee सेक्टर में कार्य कर रही है। 3,957.66 करोड़ रूपये इस कंपनी का मार्केट कैप है। इस कंपनी के ऊपर कर्ज़ 73.11 करोड़ रूपये का है। साथ ही कंपनी में PROMOTER HOLDING 57.48 % की है। इस कंपनी के शेयर का 52 WEEK HIGH 251.70 रूपये है साथ ही 52 WEEK LOW 181.65 रूपये है।
बताना चाहेंगे की इस शेयर ने पिछले पांच सालों में 52.11 फ़ीसदी और पिछले एक साल में –0.56 फ़ीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है अपने निवेशकों को। इसके अलावा पिछले 6 महीने में -3.96 फ़ीसदी का नेगेटिव रिटर्न भी दिया है।
4. Tata Motors Limited
टाटा ग्रुप (Tata Group) की यह कंपनी Tata Motors Limited Automobiles-Trucks/Lcv सेक्टर में अपना काम कर रही है। लगभग 1,47,998.07 करोड़ रूपये इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन है। कंपनी के ऊपर भी 23,232.65 करोड़ रूपये का कर्ज है। बताना चाहेंगे की कंपनी में 46.39% की Promoter Holding है। इस कंपनी के शेयर का 52 WEEK HIGH 520 रूपये और 52 WEEK LOW 366.20 रूपये है अभी तक
बीते पिछले पांच सालों में 16.03 फ़ीसदी का रिटर्न इस कंपनी ने दिया है। इसके साथ पिछले एक साल में -10.47 फ़ीसदी का नेगेटिव रिटर्न भी दिया है। पिछले 6 महीने में 0.68 फ़ीसदी का रिटर्न भी इस कंपनी ने दिया है।