जैसा की आप सभी जानते होंगे की IPL 2023 की शुरुआत हो चुकी और भारत में आईपीएल कितना ज्यादा लोकप्रिय है यह भी आप अच्छे से जानते होंगे। आईपीएल से न सिर्फ लोगों का मजोरंजन होता है बल्कि विभिन्न कंपनियों के लिए आईपीएल अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने का एक जरिया होता है। आईपीएल आते ही कई सारे कंपनियों के Stocks तेजी से ऊपर जाते है और आज हम आपको उन्हीं शेयरों के बारे में जानकारी देने जा रहे है।

Tata Motors : IPl से सबसे पहले टाटा ग्रुप के टाटा मोटर्स कंपनी को फायदा पहुंचेगा क्योंकि एक तो यह IPL का टाइटल स्पॉन्सर है। साथ ही आईपीएल के दौरान टाटा मोटर्स अपने कार्स को प्रमोट करता है। इसके साथ टाटा की तरफ से लॉच किया गया Tata Neu App भी आईपीएल के दौरान लोगों की नजरों में आता है जिससे इस ऐप के यूजर्स की संख्या में इजाफा होगा।
Paytm : दूसरा स्टॉक है Paytm जिसका इस्तेमाल भी लोगों द्वारा किया जाता हैं। आईपीएल के समय में आपको Paytm के लोगो और विज्ञापन जरूर देखने को मिलते होंगे। Paytm द्वारा लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते है और विभिन्न तरह पैसों से संबंधित ऑनलाइन कार्य करते है।
Ceat : Ceat कंपनी के विज्ञापन भी आईपीएल के समय काफी ज्यादा देखने को मिलते है। Ceat कंपनी द्वारा Tyres को प्रोमोट किया जाता है।
Reliance Industries : आईपीएल के दौरान सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस को मिलता है। इसके साथ रिलायंस की तरफ से IPL का फ्री प्रसारण किया जा रहा है जिसके चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज और ज्यादा ग्रोथ हासिल कर सकती है। इसके साथ भारत में इंटरनेट की दुनिया का यह सबसे बड़ा खिलाड़ी है। अतः इसे JIO को सीधा फायदा पहुंचने वाला है।
इन सबके साथ जोमेटो, स्विगी, डोमिनोज और अन्य खाद्य पदार्थ तथा सॉफ्ट ड्रिंक बेचने वाली कंपनियों को इसका फायदा मिलेगा। स्टेडियम में मैच के दौरान कई सारे खाद्य पदार्थ बेचें जाते है जिससे इन सब की बिक्री में एकाएक वृद्धि होती है।
अतः IPL की वजह से इन सभी कंपनियों के शेयरों में आपको काफी ज्यादा तेजी देखने को जरूर मिलेगी। लेकिन इन सभी स्टॉक्स में निवेश करने के लिए आपको जरूर पहले एक बार अच्छे से रिसर्च करना चाहिए तथा फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें लेना चाहिए।
Disclaimer : शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि हम यहां जो कुछ भी लिखते हैं वह सटीक है। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।
1 thought on “IPL से आयेगी इन कंपनियों के Stocks में जबरदस्त तेजी”