ये 10 कम्पनियां दे रही है अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा, जानें इनके बारे में

शेयर मार्केट में अभी नतीजों का सीजन चल रहा है| आये दिन कोई ना कोई कंपनी अपने तिमाही रिजल्ट जारी कर रही है| इन नतीजों में वह अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न के साथ साथ डिविडेंड भी दे रही है| डिविडेंड के माध्यम से हर कंपनी अपने निवेशकों को खुश करना चाहती है| आज हम 10 ऐसी कंपनियों के नाम जानेंगे जो अपने निवेशकों को डिविडेंड का लाभ देने जा रही है।

Dividend stock
  • फाइनेंस सेक्टर की श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने अपने तिमाही का रिजल्ट जारी किया है जिसमें इस कंपनी ने प्रति शेयर पर 20 रूपये डिविडेंड का ऐलान किया है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कंपनी को मार्च की तिमाही में 1308 करोड़ रूपये का प्रॉफिट हुआ है| इस कंपनी को ब्याज से आय होती है जो अभी बढ़कर 4181 करोड़ रूपये हो गयी है|
  • आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी ने अपने मार्च की तिमाही के रिजल्ट के साथ साथ डिविडेंड की घोषणा भी की है| अगर हम इस कंपनी के प्रॉफिट की बात करें तो इस कंपनी को चौथे क्वार्टर में कुल 135 करोड़ रूपये का प्रॉफिट हुआ है| यह कम्पनी अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 5.25 रूपये का डिविडेंड दे रही है|
  • इंडियन होटल्स (Indian Hotels) होटल सेक्टर का एक स्टॉक है जो इंडिया के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है| इस कंपनी ने अपने चौथे क्वार्टर के रिजल्ट के साथ साथ 1 रूपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है|
  • इसी कड़ी में होटल सेक्टर का एक और स्टॉक शामिल है – ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited)| इस कंपनी को क्वार्टर 4 में 105 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट हुआ है जिसके कारण इस कंपनी ने एक शेयर पर 2.20 रूपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है|
  • बजाज ग्रुप की एक कंपनी बजाज होल्डिंग ने भी अपने चौथे क्वार्टर के रिजल्ट में एक शेयर पर 13 रूपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है| इस कंपनी का मुनाफा 1105 करोड़ रुपए से बढ़ते हुए 1352 करोड़ रुपए हो गया है|
  • अगले स्टॉक में नाम आता है ACC Limited का जो एक सीमेंट सेक्टर की कंपनी है| इस कंपनी ने अपने चौथे क्वार्टर के रिजल्ट में निवेशकों को एक शेयर पर 9.25 रूपये के डिविडेंड की घोषणा की है| अगर हम इस कंपनी के प्रॉफिट की बात करें तो यह 392 करोड़ रुपए से घटकर 237 करोड़ रुपए पर आ गया है|
  • मोतीलाल ओसवाल जो ब्रोकिंग सेक्टर की एक कंपनी है ने अपने निवेशकों को 3 रूपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है| इस कंपनी का चौथे क्वार्टर में कंसोलीडेटड मुनाफा 392 करोड़ रूपये से घटकर 237 करोड़ रूपये पर आ गया है|
  • अगला नाम आता है एक्सिस बैंक का| एक्सिस बैंक अपने चौथे क्वार्टर के रिजल्ट में मुनाफे से घाटे पर आ गया है| इस कंपनी को चौथी तिमाही में 5728 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है पर फिर भी यह कंपनी अपने निवेशकों को 1 रूपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है|
  • Tinplate Company of India ने अपने निवेशकों को 3 रूपये प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है| इस कंपनी का चौथे क्वार्टर में 50 फीसदी मुनाफा घट गया है जिसके कारण इसका मुनाफा 56.56 करोड़ रुपए हो गया है|
  • उषा मार्टिन (Usha Martin) कंपनी ने भी अपने निवेशकों को डिविडेंड की घोषणा की है| इस कंपनी का भी चौथे तिमाही में मुनाफा घटा है| इस कंपनी का मुनाफा 108.65 करोड़ रुपए से घटकर 105.21 करोड़ रुपए रह गया है पर फिर भी यह कम्पनी अपने निवेशकों को एक शेयर पर 2.50 रूपये का डिविडेंड दे रही है|


इन सभी कंपनियों में यदि आप निवेश करना चाहते हो तो एक बार इनके बारे में अच्छे रिसर्च कर लीजिए उसके बाद फैसला लीजिएगा।

Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment