Multibagger Stocks : ऑटो सेक्टर की कई सारी दिग्गज कंपनियों के नाम आपने जरूर सुन रखे होंगे जिनमें मारुति, महिंद्रा और टाटा जैसी कंपनियों के नाम आते है। लेकिन आपको बताना चाहेंगे की इन कंपनियों का कार्य असेंबलिंग का होता है अर्थात इन कंपनियों द्वारा कुछ प्रोडक्ट बाहर से मंगवाए जाते है जिनको जोड़कर यह ऑटो सेक्टर की कंपनियां अपना प्रोडक्ट तैयार करती है।
अतः यहां आपको हम इस लेख के द्वारा कुछ ऐसे ही कंपनियों के बारे में बताने जा रहे है जिनका संबंध Auto Sector से है और आने वाले समय में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इन कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही मार्केट एक्सपर्ट्स का यह कहना है की इन स्टॉक्स की कीमत में 100 फीसदी तक का उछाल आ सकता है।
इन सबके साथ यह सारी कंपनियां फंडामेंटली मजबूत भी नजर आ रही है और जैसा की आप जानते होंगे की आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने वाली है तो ऐसे में भविष्य में EV की मांग में वृद्धि होगी तो इस मांग का सीधा फायदा इन कंपनियों को ही पहुंचेगा। आइए चलिए जानते है की आखिर कौन कौन सी है यह कंपनियां और इनकी व्यवसायिक सरंचना क्या है?

1. Samvardhana Motherson International Ltd
सबसे पहला स्टॉक है Samvardhana Motherson International Ltd जिसका मार्केट कैप 46,012 करोड़ रुपए है और वर्तमान समय में इस शेयर का प्राइस मार्केट में 67.9 रुपए है। इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई अभी तक 96.9 और ऑल टाइम लो 61.8 रुपए है। वही पिछले 3 सालों में इस शेयर ने 30.3 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।
2. Motherson Sumi Wiring India Ltd
लिस्ट में दूसरा स्टॉक Motherson Sumi Wiring India Ltd है जिसका मार्केट कैप 22,570 करोड़ रुपए है और इस शेयर का भाव अभी के समय में 51 रुपए है। इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई प्राइस 71.2 और ऑल टाइम लो प्राइस 41.9 रुपए है। वही इस कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 61.7 फीसदी है।
3. Jamna Auto Industries Ltd
इस लिस्ट में तीसरा स्टॉक Jamna Auto Industries Ltd है जिसका मार्केट कैप 3,984 रुपए है तथा वर्तमान समय में इस शेयर का प्राइस 99.90 रुपए है। इस शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस 136 रुपए जबकि ऑल टाइम लो प्राइस 94.2 रुपए रहा है। इसके साथ पिछले 3 सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 57.2 फीसदी का रिटर्न दिया है।
अतः यदि आप भी इन स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हो तो एक बार स्वयं रिसर्च जरूर करें उसके बाद ही अपना निर्णय लें की आपको निवेश करना है या नही।
Disclaimer : शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।
1 thought on “100X रिटर्न दे सकते है ऑटो सेक्टर के यह स्टॉक्स, यहां जानिए डिटेल्स”