अगले 2–3 हफ्तों में यह स्टॉक्स चमकाएंगे आपकी किस्मत, जानिए स्टॉक्स के नाम, होगा मुनाफा

आज हम आपको कुछ ऐसे स्टॉक्स के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिनमे अगले 2 से 3 हफ्तों में उछाल आने की संभावना काफी ज्यादा नजर आ रही है। यहां बताए हुए स्टॉक्स में यदि आप निवेश करते हो तो शॉर्ट टर्म में अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हो। आइए इनके बारे में जानते है।

Stock market
  • Lemon Tree Hotels :– इस स्टॉक को आप 95 रुपए के टारगेट प्राइस के लिए खरीद सकते हो जबकि स्टॉप लॉस 79 रुपए का है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक की मदद से 14 फीसदी का रिटर्न कमाया जा सकता है। अभी इस स्टॉक का प्राइस प्राइस 86.50 रुपए। अभी तक इसमें 2 फीसदी से अधिक का उछाल आया है।
  • Coromandel International :– कोरोमैंडल इंटरनेशनल स्टॉक को आप 920 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1050 रुपए के टारगेट प्राइस के लिए खरीद सकते हो। इस स्टॉक की मदद से 11 फीसदी तक ना रिटर्न कमाया जा सकता है। यह 935.60 रुपए पर ट्रेड हो रहा है।
  • Voltas :– वोल्टास कंपनी के शेयरों को आप चाहे तो 830 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 890 रुपए के टारगेट प्राइस के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हो। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक से 4.6 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद है। आज 1.49 फीसदी उछाल के साथ यह स्टॉक 863.70 रुपए पर ट्रेड हो रहा है।

अतः यदि आप भी इन स्टॉक्स में अपना पैसा लगाना चाहते हो तो एक बार स्वयं रिसर्च जरूर करें उसके बाद अपना निर्णय लें।

Disclaimer :– शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment