लगातार 5 सालों से Dividend बांटने वाली इस कंपनी ने किया 27 रुपए डिविडेंड का ऐलान

भारत देश के अंदर FMCG सेक्टर के अंदर आने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल Nestle India द्वारा अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान आखिरकार आज कर दिया है। स्टॉक मार्केट में करोबार शुरू होने के कुछ देर पहले ही कंपनी द्वारा डिविडेंड के विषय में जानकारी दी गई थी जिसके अंतर्गत कंपनी द्वारा वर्ष 2023 के लिए 10 रुपए प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 27 रुपए प्रति शेयर के भाव पर अंतरिम डिविडेंड दिया जायेगा। 

Nestle India Ltd

आज यानी की 12 अप्रैल 2023 को हुई यह बैठक कंपनी की 64वी बैठक थी। कंपनी द्वारा आज डिविडेंड के विषय में जो फैसला लिया गया है उसके तहत डिविडेंड का भुगतान कंपनी 8 मई या इसके बाद जरूर कर देगी। कंपनी द्वारा तारीख 21 अप्रैल 2023 डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसका अर्थ हुआ की इस रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयर धारकों के पास Nestle India के शेयर होंगे उनको ही कंपनी द्वारा डिविडेंड दिया जायेगा।

जब तक यह खबर प्रकाशित हुआ है उस समय तक 12 अप्रैल को नेस्ले इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 1.05 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। और जैसे ही 27 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड का ऐलान कंपनी द्वारा किया गया है तब से शेयरों में गिरावट की दर थोड़ी सी बढ़ गई है। करीबन 3:10 बजे पर इसके शेयरों में 1.07% की गिरावट आ चुकी हैं।



यदि आप भी Nestle India Limited के शेयरों में निवेश करना चाहते हो तो एक बार स्वयं रिसर्च जरूर करें उसके बाद ही अपना निर्णय लीजिए।

Disclaimer :– शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

1 thought on “लगातार 5 सालों से Dividend बांटने वाली इस कंपनी ने किया 27 रुपए डिविडेंड का ऐलान”

Leave a Comment