अपने निवेशकों को ई कॉमर्स सेक्टर की कंपनी इंडियामार्ट इंटरमेश एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। तारीख 28 मई 2023 को होने वाले बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में यह कंपनी बोनस शेयर के लिए प्रस्ताव जारी करेगी। यदि बोर्ड द्वारा कंपनी की मंजूरी मिल जायेगी तो पहली बार इंडियामार्ट अपनी तरफ से बोनस शेयर जारी करेगी। बुधवार की शाम को Indiamart Intermesh के शेयर 5284.95 रुपए पर बंद हुए है।

बोनस शेयर के साथ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग के दौरान कंपनी डिविडेंड के ऊपर भी फैसला सुना सकती है। स्टॉक की तरलता बढ़ाने के लिए और निवेशकों के लिए स्टॉक्स को अफोर्डेबल बनाने के लिए बोनस शेयर को जारी किया जाता है। आपको बताना चाहेंगे की दिसंबर 2022 तिमाही में इंडियामार्ट का रेवेन्यू 251 करोड़ था तथा कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 61 फीसदी बढोतरी के साथ 113 करोड़ रुपए रहा था।
पिछले 4 सालों की बात की जाए तो इंडियामार्ट के शेयरों में 355 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है। तारीख 23 अगस्त 2019 को इंडियामार्ट के शेयर BSE पर 1151.90 रुपए पर ट्रेड हो रहे थे और 26 अप्रैल 2023 तक यह 5284.90 रुपए पर ट्रेड हो रहे है। इंडियामार्ट शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 5563.65 रुपए रहा है जबकि 52 वीक लो प्राइस 3676.05 रुपए रहा था। अभी तक इस साल इसके शेयरों में 22 फीसदी का उछाल आ चुका है।
अगर आप भी Indiamart के शेयरों में निवेश करने का विचार बना रहे हो तो उसे पूर्व अपनी रिसर्च जरूर कीजिएगा।
Disclaimer :– शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।
1 thought on “पहली बार बोनस शेयर देगी यह कंपनी, शेयरों में आया 350 फीसदी का उछाल”