इस फाइनेंस सेक्टर की कंपनी ने जारी किए तिमाही नतीजे, मिलेगा डिविडेंड, शेयरों में आया उछाल

वित्त वर्ष 2022–23 की चौथी तिमाही के नतीजे फाइनेंस सर्विस उपलब्ध करवाने वाली फर्म बजाज फाइनेंस द्वारा जारी किए जा चुके है। अतः कंपनी के कंसोलिडेटेड इनकम में मार्च तिमाही के दौरान 30 फीसदी का उछाल आया जो की बढ़कर 3158 करोड़ रुपए रहा है। जबकि इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान यह 2419 करोड़ रुपए थी। इसके साथ कंपनी द्वारा 30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है। 

Dividend stock

साथ ही बजाज फाइनेंस की नेट इनकम में मार्च तिमाही के दौरान 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जो की 7771 करोड़ रुपए रही है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान यह 6061 करोड़ रुपए थी। नेट इंटरेस्ट इनकम के ऑपरेटिंग खर्चे में भी कमी आई है जो की 34.1 फीसदी रहा है।

कंपनी के ऑपरेशन से होने वाले आय में भी 31.68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते यह आय 11359.59 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल ऑपरेटिंग इनकम 8626.06 करोड़ रुपए रही थी। इसके साथ तारीख 31 मार्च 2023 तक कंपनी के NPA 0.94 और Net NPA 0.35 फीसदी रहा है जबकि पिछले वर्ष यह 1.60 और 0.68 फीसदी रहा है। 



अतः आप भी बजाज फाइनेंस में अपना पैसा लगाना चाहते हो तो एक बार जरूर इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें उसके बाद अपना फैसला लीजिए।

Disclaimer :– शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

1 thought on “इस फाइनेंस सेक्टर की कंपनी ने जारी किए तिमाही नतीजे, मिलेगा डिविडेंड, शेयरों में आया उछाल”

Leave a Comment