वैसे तो पेनी स्टॉक्स में निवेश करना हमेशा से ही जोखिम भरा रहता है लेकिन यदि सही पेनी स्टॉक मिल जाए तो निवेशकों को मालामाल कर देता है। ऐसे ही एक सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर के पेनी स्टॉक के बारे में बताने जा रहे है जो पिछले 2 महीने में अपने निवेशकों की पूंजी को 50% तक बढ़ा चुका हैं। दो महीने पहले यह स्टॉक अपने 1 साल के निचले स्तर पर ट्रेड हो रहा था। बुधवार की शाम यह स्टॉक 4.58% फीसदी उछाल के साथ 20.55 रुपए पर बंद हुए थे।

यहां हम बात कर रहे है Patel Engineering Limited के बारे में जो की सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है। इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 1519.38 करोड़ रुपए है। वही इस कंपनी द्वारा बांध, पुल, सुरंग और सड़क इत्यादि संबधित कार्य संपन्न किए जाते है। कंपनी को 451.28 करोड़ के 2 बड़े ऑर्डर्स भी मिले हुए है।
पिछले साल अगस्त 2022 में पटेल इंजीनियरिंग के स्टॉक अपने 1 साल के हाई प्राइस 26.66 पर ट्रेड हो रहे थे। हालांकि आने वाले 6 महीने में इसके शेयर 51 फीसदी नीचे भी गिर गए। जिसकी वजह से 27 फरवरी 2023 को यह स्टॉक अपने 1 साल के निचले स्तर 13.10 पर ट्रेड हो रहा था। लेकिन इसके बाद शेयरों में मजबूती देखने को मिली है और इस हफ्ते यह शेयर 10 फीसदी तक ऊपर चढ़े है।
यदि आप भी Patel Engineering Limited में अपना पैसा निवेश करना चाहते हो तो इस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कीजिए उसके बाद अपना निर्णय लीजिए।
Disclaimer :– शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।